Ravi Shastri and Ian Bishop demands more runs from Rohit Sharma as he struggling in IPL 2025 for Mumbai Indians रोहित शर्मा से रवि शास्त्री और इयान बिशप ने कर दी ये डिमांड, बोले- इन पारियों से कुछ नहीं होगा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Ravi Shastri and Ian Bishop demands more runs from Rohit Sharma as he struggling in IPL 2025 for Mumbai Indians

रोहित शर्मा से रवि शास्त्री और इयान बिशप ने कर दी ये डिमांड, बोले- इन पारियों से कुछ नहीं होगा

  • IPL 2025 में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री और वेस्टइंडीज के दिग्गज इयान बिशप ने रोहित शर्मा से अधिक रन बनाने की मांग की, क्योंकि वह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा से रवि शास्त्री और इयान बिशप ने कर दी ये डिमांड, बोले- इन पारियों से कुछ नहीं होगा

IPL 2025 में रोहित शर्मा अब तक फीके रहे हैं। एक मैच में चोट के कारण वे बाहर बैठे, जबकि चार मैचों में खेले। इन मैचों में उनका स्कोर 0, 8, 13 और 17 है। आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 9 गेंदों में 17 रन जरूर बनाए, लेकिन दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। मुंबई इंडियंस भी पांच में से चार मुकाबले हार चुकी है। इसके लिए एमआई के पूर्व कप्तान की आलोचना हो रही है। पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर इयान बिशप ने रोहित शर्मा को एक बड़ी सलाह दी है।

लेफ्ट आर्म पेसर्स का शिकार हो रहे रोहित शर्मा को कमेंट्री करते हुए इयान बिशप ने कहा, "उन्हें (मुंबई इंडियंस को) रोहित शर्मा से और अधिक की जरूरत है, ना कि केवल शुरुआत में 12-15 रन की छोटी शुरुआत मिले।" दूसरी ओर रवि शास्त्री ने कहा, "आदर्श रूप से, आप निरंतरता चाहते हैं। जो टीमें लंबा सफर तय करती हैं, उनमें आमतौर पर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा होता है। आपको रोहित शर्मा से 400 रन का सीजन चाहिए। 15 और 20 रन को 40 और 60 रन में बदलना चाहिए।"

ये भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस की हार के असली गुनहगार, एक हैं सूर्या और दूसरे...

चार पारियों में रोहित शर्मा सिर्फ 38 रन बना सके हैं। यहां तक कि पिछले पांच आईपीएल सीजन में रोहित शर्मा सिर्फ एक बार 400 या इससे ज्यादा रन बना पाए हैं। पिछले साल उन्होंने 400 से ज्यादा रन सीजन में बनाए थे, लेकिन इस तरह की शुरुआत से लग नहीं रहा कि रोहित शर्मा उस आंकड़े तक पहुंच पाएंगे। हालांकि, अभी भी मुंबई इंडियंस के 9 लीग मैच बाकी हैं। अगर रोहित शर्मा का बल्ला आने वाले मैचों में नहीं चलता है तो टीम के लिए मुश्किलें हो सकती हैं। हालांकि, हेड कोच महेला जयवर्धने ने रोहित शर्मा को डिफेंड किया है।

आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले जयवर्धने ने कहा था, "अगर आप मुझे हर दो पारियों में किसी के प्रदर्शन को देखने के लिए कह रहे हैं, तो यह थोड़ा अनुचित है। उनकी आखिरी पारी की मेरी याददाश्त चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पारी थी। इसलिए हमें अनुभवी खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा और उन्हें टीम में शामिल करना होगा। हमने हमेशा, मुंबई के रूप में, हमारे लिए प्रदर्शन करने के लिए कोर ग्रुप का समर्थन किया है, इसलिए हम ऐसा करने जा रहे हैं। हम अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना जारी रखेंगे ताकि वे हमारे लिए परिणाम प्राप्त कर सकें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।