GT vs LSG Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें
GT vs LSG Pitch Report- गुजरात टाइटंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स IPL 2025 का 64वां मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जीटी वर्सेस एलएसजी मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

GT vs LSG Pitch Report- गुजरात टाइटंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स IPL 2025 का 64वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। एक तरफ गुजरात की नजरें जहां टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने पर होगी, वहीं लखनऊ सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगा। बता दें, IPL 2025 प्लेऑफ की सभी चार टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। गुजरात टाइटंस के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने अगले राउंड में जगह बना ली है। अब बचे 7 मैचों में टॉप-2 की जंग देखने को मिलेगी। आईए एक नजर GT vs LSG पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-
GT vs LSG पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सतह आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। यह एक उच्च स्कोरिंग मैदान है और चीजें समान रहने की संभावना है। पहले गेंदबाजी करना आदर्श होगा और 200+ रन से अधिक का स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जा सकता है। मैच की दूसरी पारी में ओस की भूमिका हो सकती है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 40
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 19 (47.50%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 21 (52.50%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 18 (45.00%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 22 (55.00%)
हाईएस्ट स्कोर- 243/5
लोएस्ट स्कोर- 89
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 204/3
प्रति विकेट औसत रन- 28.59
प्रति ओवर औसत रन- 8.85
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 173.61
GT बनाम LSG हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच IPL में अभी तक कुल 6 मैच खेले गए हैं जिसमें गुजरात ने 4 मैच जीतकर दबदबा बनाया हुआ है, वहीं लखनऊ के हाथ 2 ही जीत लगी है। आज के मैच में भी गुजरात का पलड़ा भारी रहने वाला है।