ICC Womens Rankings Smriti Mandhana Storms into top 3 of ODI and T20I Ranking Arundhati Reddy Takes long leap ICC Rankings: स्मृति मंधाना का डबल धमाल, वनडे-टी20 में टॉप-3 में मारी एंट्री; अरुंधति ने लगाई लंबी छलांग, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens Rankings Smriti Mandhana Storms into top 3 of ODI and T20I Ranking Arundhati Reddy Takes long leap

ICC Rankings: स्मृति मंधाना का डबल धमाल, वनडे-टी20 में टॉप-3 में मारी एंट्री; अरुंधति ने लगाई लंबी छलांग

  • Latest ICC Women’s Rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने ताजा आईसीसी रैंकिंग में डबल धमाल मचाया। उन्होंने वनडे और टी20 रैंकिंग में टॉप-3 में एंट्री मारी है।

Md.Akram भाषाTue, 17 Dec 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on
ICC Rankings: स्मृति मंधाना का डबल धमाल, वनडे-टी20 में टॉप-3 में मारी एंट्री; अरुंधति ने लगाई लंबी छलांग

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मंगलवार को जारी ताजा महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे से दूसरे जबकि टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में वनडे सीरीज के अंतिम मैच में 105 रन की पारी खेली जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को मुंबई में पहले टी20 इंटरनेशन मैच में 54 रन बनाए। मंधाना वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय हैं।

अरुंधति रेड्डी ने 48 स्थान की लगाई छलांग

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर दो स्थान के नुकसान से 13वें जबकि हरलीन देओल नौ स्थान के फायदे से 64वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा दो स्थान के नुकसान से पांचवें पायदान पर हैं। भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी 48 स्थान की लंबी छलांग के साथ 51वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि रेणुका ठाकुर 28वें से संयुक्त 26वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट दो स्थान के फायदे से 11 स्थान पर हैं। उन्होंने नाबाद 65 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। पर्थ में 50 रन बनाने वाली एशलेग गार्डनर 16वें से 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि ताहलिया मैकग्रा आठ स्थान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं।

अनाबेल सदरलैंड को 15 स्थान का फायदा

अनाबेल सदरलैंड 15 स्थान के फायदे से 29वें पायदान पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 110 रन की मैच विजयी पारी खेली थी। गार्डनर गेंदबाजी रैंकिंग में भी दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर हैं जो उनके करियर की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। वह ऑलराउंडर की सूची में भी चौथे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की मारिजेन कैप दो स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड की चार्ली डीन (दो स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर), नैट स्किवर ब्रंट (एक स्थान के फायदे से 16वें स्थान पर) और लॉरेन बेल (चार स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर) की तिकड़ी को भी फायदा हुआ है।

डिएंड्रा डॉटिन को अर्धशतक का मिला लाभ

दूसरी तरफ, टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में हरमनप्रीत की शीर्ष 10 में वापसी हुई है। जेमिमा वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 रन की पारी खेलकर छह स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति दो स्थान के फायदे से दूसरे पायदान पर हैं जबकि टिटास साधु 52वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद 21 स्थान के फायदे से 59वें पायदान पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में कियाना जोसेफ (22 स्थान के फायदे से 65वें स्थान) और गेंदबाजी रैंकिंग में करिशमा रामहरक (छह स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है।