ind vs nz final india captain Rohit sharma Blasts Kuldeep Yadav for missed Run out chance in champions trophy 2025 कुलदीप को फिर पड़ गई डांट, स्टंप माइक में कैद हुई कप्तान रोहित शर्मा की फटकार, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs nz final india captain Rohit sharma Blasts Kuldeep Yadav for missed Run out chance in champions trophy 2025

कुलदीप को फिर पड़ गई डांट, स्टंप माइक में कैद हुई कप्तान रोहित शर्मा की फटकार

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के दौरान खराब फील्डिंग करने के लिए कुलदीप यादव को फटकार लगाई। कोहली और जडेजा भी नाराज दिखे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
कुलदीप को फिर पड़ गई डांट, स्टंप माइक में कैद हुई कप्तान रोहित शर्मा की फटकार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दमदार शुरुआत की थी। लेकिन 57 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे भारतीय टीम को वापसी करने का मौका मिल गया। मैच के दौरान कुलदीप यादव को रोहित शर्मा से फटकार पड़ी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी कुलदीप को विराट और रोहित से डांट पड़ी थी।

न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 41वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने बैकवर्ड पॉइट की ओर शॉट खेला और एक रन लिया। हालांकि रन लेने के दौरान वह डेरिल मिचेल से टकराने वाले थे। इस बीच रविंद्र जडेजा ने नॉन स्ट्राइक पर डायरेक्ट थ्रो किया। हालांकि गेंद स्टंप पर नहीं लगी और ब्रेसवेल रन आउट होने से बच गए। जडेजा और विराट ने कुलदीप से नाराज दिखे और उन्हें गेंद को पकड़ने का इशारा करते दिखे।

ये भी पढ़ें:सैंटनर के खिलाफ विराट का कैसा है रिकॉर्ड, 2020 के बाद से 11 बार बने हैं शिकार

ओवर खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी कुलदीप यादव से मिले और उन्हें डांटते हुए नजर आए। रोहित ने कुलदीप से कहा, ''स्टंप के पीछे क्यों नहीं आता है।''

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में रविवार को सात विकेट पर 251 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड टीम के लिये डेरिल मिचेल ने 63 और माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में नाबाद 54 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर जोड़ी वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए दो दो विकेट लिए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |