कुलदीप को फिर पड़ गई डांट, स्टंप माइक में कैद हुई कप्तान रोहित शर्मा की फटकार
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के दौरान खराब फील्डिंग करने के लिए कुलदीप यादव को फटकार लगाई। कोहली और जडेजा भी नाराज दिखे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने दमदार शुरुआत की थी। लेकिन 57 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे भारतीय टीम को वापसी करने का मौका मिल गया। मैच के दौरान कुलदीप यादव को रोहित शर्मा से फटकार पड़ी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी कुलदीप को विराट और रोहित से डांट पड़ी थी।
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 41वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने बैकवर्ड पॉइट की ओर शॉट खेला और एक रन लिया। हालांकि रन लेने के दौरान वह डेरिल मिचेल से टकराने वाले थे। इस बीच रविंद्र जडेजा ने नॉन स्ट्राइक पर डायरेक्ट थ्रो किया। हालांकि गेंद स्टंप पर नहीं लगी और ब्रेसवेल रन आउट होने से बच गए। जडेजा और विराट ने कुलदीप से नाराज दिखे और उन्हें गेंद को पकड़ने का इशारा करते दिखे।
ओवर खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी कुलदीप यादव से मिले और उन्हें डांटते हुए नजर आए। रोहित ने कुलदीप से कहा, ''स्टंप के पीछे क्यों नहीं आता है।''
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में रविवार को सात विकेट पर 251 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड टीम के लिये डेरिल मिचेल ने 63 और माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में नाबाद 54 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर जोड़ी वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए दो दो विकेट लिए।