India absence in WTC 2025 Final to cost Lords nearly 4 million pounds in revenue AUS vs SA Will Be Played Title Match भारत की वजह से लॉर्ड्स झेलेगा इतने करोड़ का नुकसान, WTC फाइनल को लेकर चौंकाने वाला दावा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India absence in WTC 2025 Final to cost Lords nearly 4 million pounds in revenue AUS vs SA Will Be Played Title Match

भारत की वजह से लॉर्ड्स झेलेगा इतने करोड़ का नुकसान, WTC फाइनल को लेकर चौंकाने वाला दावा

  • भारत की वजह से लॉर्ड्स तगड़ा नुकसान झेलेगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल को लेकर एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला किया गया है।

Md Akram भाषाWed, 12 March 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
भारत की वजह से लॉर्ड्स झेलेगा इतने करोड़ का नुकसान, WTC फाइनल को लेकर चौंकाने वाला दावा

भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई न कर पाने से लॉर्ड्स को जून में इस पांच दिवसीय मैच की मेजबानी करते समय लगभग चार मिलियन पाउंड (लगभग 45 करोड़ रुपये) का नुकसान होने की आशंका है। पिछले दो सत्र में उपविजेता रहने के बाद भारत फाइनल में जगह बनाने से चूक गया। खिताबी मुकाबले में अब ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘भारत के क्वालीफाई करने में विफल रहने के कारण आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए लॉर्ड्स को लगभग चार मिलियन पाउंड कम राजस्व प्राप्त होगा।’’ इसमें कहा गया, ‘‘...भारत की अनुपस्थिति ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा अपेक्षित वित्तीय लाभ को काफी हद तक कम कर दिया है, जो वैश्विक खेल में भारतीय क्रिकेट के वित्तीय प्रभाव को दर्शाता है।’’

ये भी पढ़ें:WTC में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 प्लेयर, सब पर भारी इंग्लिश खिलाड़ी

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पिछले साल के अधिकांश समय तालिका में शीर्ष दो में रहने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड से घरेलू श्रृंखला 0-3 से हारने के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई थी। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। टीम इन दोनों हार के कारण फाइनल से जगह बनाने से चूक गई। एमसीसी ने फाइनल में भारत के पहुंचने के अनुमान के साथ मूल रूप से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टिकट की अधिक कीमत निर्धारित की थीं। जब यह स्पष्ट हो गया कि भारत फाइनल में नहीं पहुंचेगा, तो एमसीसी ने अपनी रणनीति में संशोधन किया और टिकट की कीमत कम कर दीं।

ये भी पढ़ें:WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान? कोहली से भी फिसड्डी रोहित

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कीमतों में लचीलापन लाने का निर्णय इस वर्ष लिया गया था। अब टिकटें 40 से 90 पाउंड के बीच बेची जा रही हैं। यह मूल कीमत से लगभग 50 पाउंड सस्ती हैं। इससे राजस्व में कमी आई है।’’ पिछले वर्ष श्रीलंका और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के दौरान मैच के चौथे दिन सिर्फ नौ हजार दर्शकों के आने के कारण एमसीसी को आलोचना का सामना करना पड़ा था। एमसीसी को इसके बाद अपनी मूल्य निर्धारण रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा।