ऑरेंज कैप के लिए आज साई सुदर्शन की होगी शुभमन गिल से जंग, प्रसिद्ध कृष्णा बचाना चाहेंगे नंबर-1 का ताज
IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List- गुजरात टाइटंस जब आज लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो जीटी को दो बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच ऑरेंज कैप के लिए जंग देखने को मिलेगी।

IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List- गुजरात टाइटंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2025 का 64वां मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में मेजबान टीम की नजरें पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। इसका दारोमदार टीम के दो स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन के कंधों पर रहेगा। हालांकि इस मैच के दौरान इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अपनी एक जंग देखने को मिलेगी। यह जंग होगी ऑरेंज कैप रेस की। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में गिल और सुदर्शन के बीच कांटे की टक्कर जारी है। देखना होगा कि आज कौन किससे आगे निकलता है।
मौजूदा स्थिति की बात करें तो, ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल साई सुदर्शन 617 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह रन 12 मैचों में 56.09 की औसत और 157 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं।
वहीं कप्तान शुभमन गिल 601 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। गिल और सुदर्शन के बीच मात्र 16 रनों का ही अंतर है। गिल के बल्ले से यह रन 12 मैचों में 60.10 की औसत और 155.70 के साथ निकले हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने जीटी को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रनों की पारी खेल लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सूर्या के नाम अब 583 रन हैं, वह भी अब रेस में ज्यादा पीछे नहीं हैं। वहीं विराट कोहली 505 रनों के साथ पांचवें और जोस बटलर 500 रनों के साथ 7वें पायदान पर हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा बचाना चाहेंगे नंबर-1 का ताज
वहीं गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा की नजरें पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 का ताज बचाने पर होगी। जीटी का यह तेज गेंदबाज 21 विकेट के साथ आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर है। प्रसिद्ध कृष्णा की नजरें आज अपनी पोजिशन को मजबूत करने पर होगी। उनके अलावा नूर अहमद के नाम भी इतने ही विकेट हैं।