IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List Today Race Between Shubhaman Gill Sai Sudarshan Suryakumar Yadav Prasidh Krishna ऑरेंज कैप के लिए आज साई सुदर्शन की होगी शुभमन गिल से जंग, प्रसिद्ध कृष्णा बचाना चाहेंगे नंबर-1 का ताज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List Today Race Between Shubhaman Gill Sai Sudarshan Suryakumar Yadav Prasidh Krishna

ऑरेंज कैप के लिए आज साई सुदर्शन की होगी शुभमन गिल से जंग, प्रसिद्ध कृष्णा बचाना चाहेंगे नंबर-1 का ताज

IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List- गुजरात टाइटंस जब आज लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो जीटी को दो बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच ऑरेंज कैप के लिए जंग देखने को मिलेगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
ऑरेंज कैप के लिए आज साई सुदर्शन की होगी शुभमन गिल से जंग, प्रसिद्ध कृष्णा बचाना चाहेंगे नंबर-1 का ताज

IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List- गुजरात टाइटंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2025 का 64वां मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में मेजबान टीम की नजरें पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। इसका दारोमदार टीम के दो स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन के कंधों पर रहेगा। हालांकि इस मैच के दौरान इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अपनी एक जंग देखने को मिलेगी। यह जंग होगी ऑरेंज कैप रेस की। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में गिल और सुदर्शन के बीच कांटे की टक्कर जारी है। देखना होगा कि आज कौन किससे आगे निकलता है।

ये भी पढ़ें:वो 2 ओवर जिसने चकनाचूर किया DC के प्लेऑफ का सपना, 20 ओवर पहले ही तय हो गई थी हार

मौजूदा स्थिति की बात करें तो, ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल साई सुदर्शन 617 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह रन 12 मैचों में 56.09 की औसत और 157 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं।

वहीं कप्तान शुभमन गिल 601 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। गिल और सुदर्शन के बीच मात्र 16 रनों का ही अंतर है। गिल के बल्ले से यह रन 12 मैचों में 60.10 की औसत और 155.70 के साथ निकले हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने जीटी को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें:VIDEO: छाता लेकर POTM का अवॉर्ड लेने पहुंचे SKY, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रनों की पारी खेल लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। सूर्या के नाम अब 583 रन हैं, वह भी अब रेस में ज्यादा पीछे नहीं हैं। वहीं विराट कोहली 505 रनों के साथ पांचवें और जोस बटलर 500 रनों के साथ 7वें पायदान पर हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा बचाना चाहेंगे नंबर-1 का ताज

वहीं गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा की नजरें पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 का ताज बचाने पर होगी। जीटी का यह तेज गेंदबाज 21 विकेट के साथ आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर है। प्रसिद्ध कृष्णा की नजरें आज अपनी पोजिशन को मजबूत करने पर होगी। उनके अलावा नूर अहमद के नाम भी इतने ही विकेट हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |