IPL 2025 Rohit Sharma conversation with MS Dhoni while batting in MI vs CSK Clash at Wankhede Stadium Video Goes Viral IPL 2025: रोहित शर्मा की बैटिंग के दौरान धोनी से क्या बात हुई? वानखेड़े का वीडियो हो रहा वायरल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Rohit Sharma conversation with MS Dhoni while batting in MI vs CSK Clash at Wankhede Stadium Video Goes Viral

IPL 2025: रोहित शर्मा की बैटिंग के दौरान धोनी से क्या बात हुई? वानखेड़े का वीडियो हो रहा वायरल

  • रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में बैटिंग के दौरान एमएस धोनी से बातचीत करते हुए नजर आए। दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: रोहित शर्मा की बैटिंग के दौरान धोनी से क्या बात हुई? वानखेड़े का वीडियो हो रहा वायरल

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने रविवार को मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने 177 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव (30 गेंदों में नाबाद 68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की और एमआई को 9 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने रयान रिकेल्टन (24) के संग पहले विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनके शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ एक वीडियो की भी चर्चा हो रही है, जो 'हिटमैन' की बैटिंग के समय का है।

दरअसल, रोहित बैटिंग के दौरान सीएसके के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी से बातचीत करते हुए नजर आए। हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई? फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ। लेकिन रोहित और धोनी के बॉन्ड की खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि रोहित का इंटरनेशनल करियर धोनी की कप्तानी में परवान चढ़ा। रोहित ने कई साल पहले कहा था, ''मुझे लगता है कि वनडे इंटरनेशनल मैचों में पारी शुरू करने के फैसले ने मेरा करियर बदल दिया और यह फैसला एमएस धोनी ने किया था। इसके बाद मैं बेहतर बल्लेबाज बन गया।'' रोहित ने पहली बार 2013 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें:रोहित का बोल उठा बल्ला, फिफ्टी जड़कर धवन को पछाड़ा; कोहली के क्लब में की एंट्री
ये भी पढ़ें:पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, PBKS को झटका; RCB-MI को फायदा, ये हैं टॉप पर

चेन्नई के सामने धमाकेदार के बाद रोहित ने कहा कि लंबे समय तक खराब दौर से गुजरने के बावजूद उन्होंने अपनी क्षमता पर कभी संदेह नहीं किया। रोहित इस मैच पहले 6 पारियों में 0, 8. 13, 17, 18 और 26 रन ही बना पाए थे। रोहित ने कहा, ''लंबे समय तक रन नहीं बन पाने के बाद खुद की क्षमता पर संदेह करना और अलग तरीके अपनाना आसान होता है। मेरे लिए अच्छी तरह से अभ्यास करना और गेंद को अच्छी तरह से हिट करना महत्वपूर्ण था। जब आपकी मानसिकता स्पष्ट होती है तो फिर ऐसी चीजें हो सकती हैं।'' मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, '' (बड़ा स्कोर बनाए) लंबा समय हो गया था लेकिन अगर आप खुद पर संदेह करने लग जाते हो तो इससे खुद पर दबाव बनाते हो। आप किस तरह से खेलना चाहते हो उसके बीच संतुलन स्थापित करना महत्वपूर्ण होता है। आज मैं गेंद को हिट करना चाहता था लेकिन नियंत्रण में रहना भी महत्वपूर्ण होता है।''