BCCI Rajeev Shukla says india will not play bilateral cricket going forward with pakistan after pahalgam terror attack भारत-पाकिस्तान के बीच आगे भी नहीं होगी बाइलेटरल सीरीज, आतंकवादी हमले के बाद BCCI का बड़ा ऐक्शन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI Rajeev Shukla says india will not play bilateral cricket going forward with pakistan after pahalgam terror attack

भारत-पाकिस्तान के बीच आगे भी नहीं होगी बाइलेटरल सीरीज, आतंकवादी हमले के बाद BCCI का बड़ा ऐक्शन

पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारत आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा। 2013 से भारत और पाकिस्तान ने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान के बीच आगे भी नहीं होगी बाइलेटरल सीरीज, आतंकवादी हमले के बाद BCCI का बड़ा ऐक्शन

भारतीय खेल जगत ने पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भारत-पाकिस्तान के बीच 2013 से बंद द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत आगे भी पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा। आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ी और अधिकारियों ने आतंकवादी हमले के पीड़ितों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है और आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी। हालांकि उन्होंने आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के साथ मैच होने की संभावना जताई है।

शुक्ला ने कहा, ''हम पीड़ितों के साथ हैं और हम इसकी निंदा करते हैं। हमारी सरकार जो भी कहेगी, हम करेंगे। हम सरकार के रुख के कारण पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं और हम आगे भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। लेकिन जब आईसीसी आयोजनों की बात आती है, तो हम आईसीसी की भागीदारी के कारण खेलते हैं।''

ये भी पढ़ें:मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब बुमराह, टी20 में 300 विकेट लेने वाले चौथे बॉलर

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। वहीं भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। वहीं हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारत ने पाकिस्तान का दौरान नहीं किया था। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी। आईसीसी इवेंट के दौरान 2023 में पाकिस्तान की टीम भारत खेलने आई थी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |