IPL 2025 SRH vs RR CSK vs MI Match no 2 and 3 Hyderabad and Chennai pitch report SRH vs RR, CSK vs MI Pitch Report: हैदराबाद और चेन्नई में कैसा होगा पिच का मिजाज? बारीकी से जान लीजिए, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 SRH vs RR CSK vs MI Match no 2 and 3 Hyderabad and Chennai pitch report

SRH vs RR, CSK vs MI Pitch Report: हैदराबाद और चेन्नई में कैसा होगा पिच का मिजाज? बारीकी से जान लीजिए

  • IPL 2025 SRH vs RR CSK vs MI Pitch Report: हैदराबाद और चेन्नई में आज आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाने हैं। इन मैचों में पिच का मिजाज कैसा होगा? ये जान लीजिए, क्योंकि दोनों ही बड़े मुकाबले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
SRH vs RR, CSK vs MI Pitch Report: हैदराबाद और चेन्नई में कैसा होगा पिच का मिजाज? बारीकी से जान लीजिए

SRH vs RR, CSK vs MI Pitch Report: IPL 2025 के आज दो मुकाबले खेले जाने हैं। इनमें एक सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच है, जो हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस है, जो चेन्नई में खेला जाएगा। इन दोनों मैदानों की पिच रिपोर्ट क्या कहती है, उसे जान लीजिए। चेन्नई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की ज्यादा जीत मिलती है, जबकि हैदराबाद में रन चेज में टीमों को फायदा मिलता है। इसके अलावा हैदराबाद में पेसर हावी रहते हैं, लेकिन चेन्नई में स्पिनर भी मुकाबले में अहम होते हैं।

हैदराबाद पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की बात करें तो यहां अब तक आईपीएल के 77 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 34 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम जीती है और रन चेज करते हुए 42 मैचों में टीम जीती हैं। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 163 है। हालांकि, तेज गेंदबाजों का यहां दबदबा देखने को मिलता है, क्योंकि 70.58 प्रतिशत विकेट तेज गेंदबाजों को मिलते हैं, जबकि स्पिनरों को 29.42 फीसदी विकेट ही मिलते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पेसर्स का बोलबाला होगा और टीमें टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनेंगी।

ये भी पढ़ें:हिट विकेट विवाद: स्टंप्स पर लग गया था नरेन का बैट; फिर भी क्यों नहीं हुए OUT?

चेन्नई पिच रिपोर्ट

बात अगर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की करें तो यहां आईपीएल के 85 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 47 मुकाबले जीती है और 36 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां भी तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिलते हैं, लेकिन स्पिनरों का भी विकेट पर्सेंटेज ज्यादा है। पेसर्स यहां 61.57 और स्पिनर 38.43 प्रतिशत विकेट निकालते हैं। ऐसे में मुकाबला यहां बहुत टक्कर का होने वाला है। पांच-पांच बार की आईपीएल विजेता टीमों के बीच लड़ाई होनी है। एक तरफ मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स होगी और उनके सामने मुंबई इंडियंस होगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |