8 मैचों में से 6 में मिली हार...क्या राजस्थान रॉयल्स हो गई IPL 2025 प्लेऑफ्स की रेस से बाहर? जानें समीकरण
- राजस्थान रॉयल्स को IPL 2025 के 8 मैचों में से 6 में हार मिली है। इसके बाद क्या प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई है। इसके पीछे के सभी समीकरण जान लीजिए। राजस्थान इस सीजन खराब प्रदर्शन कर रही है।

IPL 2025 के प्लेऑफ्स अभी दूर हैं, क्योंकि अभी लीग फेज का आधा सफर समाप्त हुआ है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजस्थान रॉयल्स भले ही अभी आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है, लेकिन इस टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने का रास्ते में अड़चन आ गई है। आंकड़ों के अनुसार अभी राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ्स के रास्ते बंद नहीं हुए हैं, लेकिन बहुत ज्यादा मुश्किलों भरे हो गए हैं। एक और हार के बाद समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और इनमें से 6 मैचों में टीम को हार मिली है। टीम के खाते में सिर्फ चार पॉइंट्स हैं। हालांकि, नेट रन रेट बेहतर है, तभी वह सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स से आगे है, जिनके भी 4-4 पॉइंट्स हैं, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि एसआरएच और सीएसके ने 7-7 मैच खेले हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स 8 मैच खेल चुकी है। राजस्थान के लिए मुश्किलें इसलिए भी बढ़ गई हैं, क्योंकि दो मैच करीबी अंतर से टीम हारी है।
क्या हैं राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ्स का समीकरण?
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स में पहुंचने का अभी भी मौका है। अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए करना ये होगा कि टीम को बाकी बचे 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। इसके बाद टीम के खाते में 16 अंक हो जाएंगे और आज तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि 16 अंक हासिल करने के बावजूद किसी टीम को प्लेऑफ्स से बाहर बैठना पड़ा हो। वहीं, अगर राजस्थान की टीम को एक और हार मिलती है तो फिर अपने दम पर टीम प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच पाएगी। इसके लिए फिर टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा और इस बार ऐसा भी हो सकता है कि 14 अंक वाली टीम प्लेऑफ्स में ना पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।