defending 112 target is the best victory of my ipl coaching career says pbks coach ricky ponting after crushing kkr 'ये मेरे IPL कोचिंग करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत, 50 की उम्र में ऐसे मैच और नहीं चाहता…' रिकी पोन्टिंग ने क्यों कहा?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025defending 112 target is the best victory of my ipl coaching career says pbks coach ricky ponting after crushing kkr

'ये मेरे IPL कोचिंग करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत, 50 की उम्र में ऐसे मैच और नहीं चाहता…' रिकी पोन्टिंग ने क्यों कहा?

पंजाब किंग्स ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन बनाए थे लेकिन उसने KKR की पारी को 95 रन पर रोक दिया। पंजाब के हेड कोच रिकी पोन्टिंग ने इसे अपने IPL कोचिंग करियर की बेस्ट जीत बताया है। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि ऐसे मैच हों।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, वार्ताWed, 16 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
'ये मेरे IPL कोचिंग करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत, 50 की उम्र में ऐसे मैच और नहीं चाहता…'  रिकी पोन्टिंग ने क्यों कहा?

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उनकी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास के सबसे छोटे 112 रनों के लक्ष्य का बचाव एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि यह उनके कोचिंग करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत है।

कोलकाता नाइट राइडर्स मंगलवार को पंजाब किंग्स के 112 रन के छोटे से लक्ष्य को भेदने में असफल रही और 95 रन के स्कोर पर पूरी टीम पवैलियन लौट गई। पंजाब किंग्स ने 16 रनों से जीत हासिल की थी।

पोंटिंग ने इस जीत को ‘सीजन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण’ बताते हए कहा, ‘अभी भी मेरे हृदय की गति बढ़ी हुई है। शायद यह 200 से ऊपर की होगी। 50 की उम्र में मैं ऐसे मैच और नहीं चाहता। यह दिखाता है कि क्रिकेट कितना मजेदार खेल है। तीन दिन पहले ही हम 246 के लक्ष्य को नहीं भेद पाए थे और तीन दिन बाद ही हमने 112 रन के स्कोर को बचा लिया। दूसरी पारी शुरू होने से पहले मैंने लड़कों से कहा था कि कई बार छोटे लक्ष्य बहुत मुश्किल होते हैं। विकेट उतना आसान नहीं था और मुझे लग रहा था कि मैच फंसेगा।’

 

ये भी पढ़ें:गजब PBKS! तब IPL इतिहास का सबसे बड़ा चेज, अब तीसरे सबसे छोटे स्कोर का बचाव
ये भी पढ़ें:काश! अजिंक्य रहाणे ने नहीं की होती वो गलती, एक चूक और हार गए जीती बाजी
ये भी पढ़ें:'क्या फालतू बैटिंग की ना हमने', श्रेयस अय्यर के सामने छलका रहाणे का दर्द; VIDEO

उन्होंने आगे कहा, 'आज रात युजवेंद्र चहल की बेहतरीन रात थी। उन्होंने शानदार स्पेल किया। आज के मैच से पहले उनका फिटनेस टेस्ट हुआ था क्योंकि पिछले मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी। इस मैच के अभ्यास सत्र से पहले मैंने उनकी आंखों में आंख डाला और उनसे पूछा कि 'क्या तुम ठीक हो?', उन्होंने कहा- ‘हां, मैं शत-प्रतिशत ठीक हूं और मुझे खेलने का मौका चाहिए। इसके बाद उन्होंने क्या शानदार गेंदबाजी की।’

उन्होंने कहा, ‘इस मैच में मैच-अप के कारण अर्शदीप (सिंह) की जगह मार्को (यानसन) और (जेवियर) बार्टलेट ने नई गेंद संभाली। हमने बात की अगर ऐसे मैचों में जीत मिलती है तो यादगार होती है। अगर हम जीत दर्ज कर लेते हैं तो ऐसी जीत में लगभग सभी का योगदान होगा। मैंने कई आईपीएल मैचों में कोचिंग की है, लेकिन यह मेरे लिए अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।