Josh Hazlewood Mocks Own Franchise After PBKS Defeat says RCB is Slow On Learning जोश हेजलवुड ने कर दी अपनी ही टीम RCB की खटिया खड़ी, बोले- हमने हारकर भी सबक नहीं लिया, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Josh Hazlewood Mocks Own Franchise After PBKS Defeat says RCB is Slow On Learning

जोश हेजलवुड ने कर दी अपनी ही टीम RCB की खटिया खड़ी, बोले- हमने हारकर भी सबक नहीं लिया

पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद जोश हेजलवुड ने अपनी फ्रेंचाइजी का मजाक उड़ाया और कहा कि आरसीबी सीखने में धीमी है। उन्होंने कहा कि हमने बेंगलुरू में पिछले दो मैचों में मिली हार से सबक नहीं लिया।

भाषा बेंगलुरूSat, 19 April 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
जोश हेजलवुड ने कर दी अपनी ही टीम RCB की खटिया खड़ी, बोले- हमने हारकर भी सबक नहीं लिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि बेंगलुरू का विकेट चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह नहीं था। जोश हेजलवुड ने ये भी दावा किया कि उनके बल्लेबाजों का पिछले मैचों से सबक नहीं लेने के कारण उन्हें अपने घरेलू मैदान पर लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। आरसीबी को शुक्रवार को बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब किंग्स से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स से भी हार गई थी।

जोश हेजलवुड ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह नहीं है। निश्चित तौर पर इसमें हमेशा उछाल रहती है, लेकिन अब इसमें कम विविधता देखने को मिल रही है।’’ इससे पहले आरसीबी के मेंटर (मार्गदर्शक) दिनेश कार्तिक भी यहां की पिच की आलोचना कर चुके हैं। हेजलवुड ने कहा, ‘‘यह हमारी घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार है। शायद ऐसा इसलिए हुआ कि हमने पिछले दो मैच से जल्दी सबक नहीं सीखा और हमने जितना हो सकता था उतना अभ्यास भी नहीं किया। हम शुरुआती ओवरों में अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए।’’

ये भी पढ़ें:रजत पाटीदार ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, मगर फिर भी नंबर-1 बनने से चूके

उन्होंने आगे कहा, ‘‘पिछले दो मैच में हमारी गेंदबाजी पहले से बेहतर रही, लेकिन हम इतनी जल्दी सुधार नहीं कर पाए जितना हमें करना चाहिए था।’’ पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने मध्यक्रम के बल्लेबाज नेहल वढेरा की छोटे से लक्ष्य के सामने संयम के साथ बल्लेबाजी करने के लिए सराहना की। वढेरा ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेली। बराड़ ने कहा, ‘‘नेहल बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। वह पिछले 2-3 साल से आईपीएल में खेल रहे हैं। वह घरेलू स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। हाल ही में, जब हमने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती, तो उन्होंने नॉकआउट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। एक सीनियर के रूप में, मुझे बहुत गर्व महसूस होता है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।