Kris Srikkanth Special Advice For MS Dhoni And Co After Shocking Loss vs KKR says Try Prithvi Shaw like players CSK को पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी को आजमाना चाहिए...पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी एंड कंपनी को दी सलाह, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Kris Srikkanth Special Advice For MS Dhoni And Co After Shocking Loss vs KKR says Try Prithvi Shaw like players

CSK को पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी को आजमाना चाहिए...पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी एंड कंपनी को दी सलाह

  • केकेआर से मिली करारी हार के बाद एमएस धोनी एंड कंपनी को क्रिस श्रीकांत ने खास सलाह दी और कहा कि सीएसके को पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को आजमाना चाहिए। वे लगातार हार पर झेल रहे हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
CSK को पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी को आजमाना चाहिए...पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी एंड कंपनी को दी सलाह

पांच बार की आईपील चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस लीग के इतिहास में लगातार पांच मुकाबले नहीं हारे थे, लेकिन अब टीम पांच मैच आईपीएल 2025 में हार चुकी है। हालांकि, शुरुआत टीम ने सीजन की जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद से टीम घर और घर के बाहर हर एक मैच में हारी है। ऐसे में टीम की आलोचना हो रही है। चोट के कारण कप्तानी भी एमएस धोनी के पास आ गई है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने सलाह दी है कि पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी को आप आजमा सकते हैं।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर फेल हो रहा है, जिससे मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ रहा है और वे दबाव में बिखर जाते हैं। कप्तान एमएस धोनी और कोट स्टीफन फ्लेमिंग भी इस बात को कबूल कर चुके हैं। डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र अच्छे बल्लेबाज तो हैं, लेकिन उनका इंटेंट ताबड़तोड़ अंदाज वाला नहीं है। चेन्नई को शुरुआत अच्छी नहीं मिल पा रही। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स अब आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, चोट के चलते आईपीएल से बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी

इसी वजह से क्रिस श्रीकांत ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा, "CSK की अब तक की सबसे बुरी हार। पावरप्ले बैटिंग टेस्ट मैच की रिहर्सल की तरह लग रही थी। पूरी XI पुरानी यादों में खोई हुई लग रही है। समय आ गया है कि हम कुछ अलग सोचें, क्यों ना इस समय पृथ्वी शॉ जैसे कुछ अनसोल्ड खिलाड़ियों को आजमाया जाए? क्या आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे? क्या अव्यवस्था भी एक रणनीति है?"

 

श्रीकांत के कमेंट्स ने स्पष्ट रूप से सीएसके की टीम संरचना और अनुभवी खिलाड़ियों पर उनकी निरंतर निर्भरता पर बढ़ती चिंताओं को व्यक्त किया। सीजन के खत्म से पहले उन्होंने एक विशेष सुझाव भी दिया और कहा कि फ्रेंचाइजी को पृथ्वी शॉ जैसे चेहरे को टीम में लाना चाहिए, जो अनसोल्ड रहे थे। चेन्नई को वैसे भी ऋतुराज गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट चाहिए। चेन्नई की टीम शुक्रवार को 103 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जो चेन्नई के एमए चिदंबरमम स्टेडियम में आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर था। यहां तक कि चेन्नई की सबसे शर्मनाक हार थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।