IPL 2025 की भाग-दौड़ में प्रीति जिंटा की तबीयत खराब, मगर बोलीं- ये क्रिकेट का बुखार है और मैं...
- पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा की तबीयत खराब है। इस बात को उन्होंने कबूल किया है। मगर कहा है कि ये क्रिकेट का बुखार है और मैं नींद लेने के बाद स्टेडियम में टीम का सपोर्ट करने के लिए पहुंचने वाली हूं।

IPL 2025 की भाग-दौड़ के बीच पंजाब किंग्स की को-ओनर और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की तबीयत खराब हो गई है। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें देखने को मिलीं कि वह बुरी तरह बीमार हैं। इसमें सच्चाई भी है, क्योंकि खुद प्रीति जिंटा ने इस बात को कबूल किया है। हालांकि, उन्होंने बताया है कि वह इतनी भी बीमार नहीं है कि आज यानी रविवार को मुल्लांपुर में होने वाले पंजाब किंग्स के मुकाबले के लिए स्टेडियम ना पहुंचे। प्रीति जिंटा ने कहा है कि वह अपनी टीम का समर्थन करने के लिए पहुंचेंगी, क्योंकि ये क्रिकेट का बुखार भी है। आज यानी रविवार 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी से भिड़ना है।
प्रीति जिंटा ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे यकीन है कि यह सब व्यस्त यात्रा, अत्यधिक गर्मी और एयर कंडीशनिंग के संपर्क में आने और लगातार होटल के कमरे बदलने की वजह से बुखार आया है। जब आप बीमार होते हैं और रात भर नींद नहीं आती है तो यह कभी भी मजेदार नहीं होता है। शुक्र है कि मां मुझे और कल के खेल को देखने आ रही हैं। उम्मीद है कि मैं मुल्लांपुर स्टेडियम में पहुंच पाऊंगी, क्योंकि यह चंडीगढ़ में हमारा आखिरी होम गेम है, इससे पहले कि हम अगले होम मैचों के लिए धर्मशाला जाएं। सभी को शुभ रात्रि। मैं बस यह दिखावा करने जा रही हूं कि यह क्रिकेट का बुखार है और कुछ जरूरी नींद लेने की कोशिश करूंगी। ऑनलाइन प्रसारित होने वाली सभी फर्जी खबरों को अनदेखा करूंगी।"
पंजाब किंग्स की बात करें तो इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मौजूदा समय में पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, जिसने सात मुकाबलों में से पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दो मुकाबले गंवाए हैं। पंजाब किंग्स को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए बाकी बचे सात मैचों में से कम से कम तीन मैच और जीतने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।