Karun Nair back in selection fray who Last Played For India 8 Years Ago Now Average 664 in list a cricket 8 साल पहले इंडिया के लिए खेल चुका ये क्रिकेटर फिर आया सिलेक्टर्स की नजरों में, अब 664 का है औसत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Karun Nair back in selection fray who Last Played For India 8 Years Ago Now Average 664 in list a cricket

8 साल पहले इंडिया के लिए खेल चुका ये क्रिकेटर फिर आया सिलेक्टर्स की नजरों में, अब 664 का है औसत

  • 8 साल पहले टीम इंडिया के लिए खेल चुके क्रिकेटर करुण नायर एक बार फिर सिलेक्टर्स की नजरों में आ गए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट के मौजूदा टूर्नामेंट में उनका औसत 664 का है। उन्हें कोई आउट नहीं कर पाया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
8 साल पहले इंडिया के लिए खेल चुका ये क्रिकेटर फिर आया सिलेक्टर्स की नजरों में, अब 664 का है औसत

डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दे दो...ये एक्स पोस्ट दिसंबर 2022 में बल्लेबाज करुण नायर ने की थी। उस समय लग रहा था कि करुण नायर का क्रिकेटिंग करियर खत्म हो चुका है। वे घरेलू टीम से भी ड्रॉप हो रहे थे और टीम इंडिया से तो दूर-दूर तक नाता नहीं था, लेकिन पिछले करीब एक महीने में जिस तरह का खेल इस बल्लेबाज ने दिखाया है, उससे ऐसा लग रहा है कि वे अब टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी की नजरों में भी आ गए हैं। घरेलू क्रिकेट के पिछले 6 मैचों में उनका औसत, रन और स्ट्राइक रेट कमाल का है। आप जानकर हैरान होंगे कि उन्होंने 664 के औसत से रन बनाए हैं।

करुण नायर वही हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 303 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद उनको ज्यादा मौके नहीं मिले। कुछ समय के लिए वे चर्चाओं का केंद्र रहे, लेकिन फिर गुमनाम से हो गए। हालांकि, अब विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर के हैरान करने वाले आंकड़ों ने अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी

विजय हजारे ट्रॉफी भारत में खेली जाने वाली एक डोमेस्टिक लिस्ट ए यानी एकदिवसीय मैचों वाली प्रतियोगिता है। इसी टूर्नामेंट की पिछली 6 पारियों में करुण नायर पांच शतक जड़ चुके हैं। चार शतक तो उन्होंने लगातार जड़े हैं। पिछले पांच मैचों का स्कोर उनका 112*, 44*, 163*, 111*, 112*, 122* है। टूर्नामेंट के इस संस्करण में वह अभी तक आउट नहीं हुए हैं, उन्होंने बिना आउट हुए 664 रन बनाए हैं।

बल्ले से उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन ने लिस्ट ए क्रिकेट में इतिहास में बना दिया है। वे बिना आउट हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शीर्ष पर पहुंचा दिया। वह तमिलनाडु के एन जगदीशन के बाद टूर्नामेंट के एक ही संस्करण में पांच शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं। अब तक, केवल तीन बल्लेबाज ही लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने में सफल रहे हैं, जिनमें से एक करुण नायर भी हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |