Most Sixes in Test Cricket History Tim Southee equals Chris Gayle know who holds the world record टिम साउदी ने की टेस्ट में सबसे ज्यादा SIX जड़ने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी, जानें किसके नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most Sixes in Test Cricket History Tim Southee equals Chris Gayle know who holds the world record

टिम साउदी ने की टेस्ट में सबसे ज्यादा SIX जड़ने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी, जानें किसके नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • वेस्टइंडीज के इस पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर में खेले 103 टेस्ट मैचों में 98 छक्के जड़े थे। वहीं साउदी ने इतने छक्के जड़ने के लिए 107 मैच लिए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Dec 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on
टिम साउदी ने की टेस्ट में सबसे ज्यादा SIX जड़ने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी, जानें किसके नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के सीनियर प्लेयर टीम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते-कहते क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब आप सोच रहे होंगे कि साउदी तो एक तेज गेंदबाज हैं वहीं क्रिस गेल एक बल्लेबाज, तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने ऐसे कैसे यूनिवर्स बॉस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, साउदी ने गेल के इस रिकॉर्ड की बराबरी गेंदबाजी में नहीं बल्कि बल्लेबाजी में ही की है। जी हां, ये रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का।

ये भी पढ़ें:ऐसे कौन बोल्ड होता है भाई! केन विलियमसन ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में टिम साउदी ने बल्ले से कमाल दिखाया। पहली पारी में उन्होंने मात्र 10 गेंदों का सामना किया जिसमें 1 चौके और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 23 रनों की तूफानी पारी खेली।

इन 3 छक्कों की मदद से साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी की है। वेस्टइंडीज के इस पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर में खेले 103 टेस्ट मैचों में 98 छक्के जड़े थे। वहीं साउदी ने इतने छक्के जड़ने के लिए 107 मैच लिए।

साउदी की नजरें अब छक्कों का शतक पूरा करने पर होगी। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के पास करियर की आखिरी इनिंग बाकी है। ऐसे में वह दो छक्के लगाकर इस कीर्तिमान को अपने नाम करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:मैं ईमानदारी से पीसीबी… आमिर ने दूसरी बार किया अपने रिटायरमेंट का ऐलान

बता दें, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीन ही बल्लेबाज ऐसे हैं जो 100 या उससे अधिक छक्के जड़ पाए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एडिम गिलक्रिस्ट, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का नाम शामिल है। स्टोक्स के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी-

बेन स्टोक्स- 133*

बैंडन मैक्कुलम- 107

एडम गिलक्रिस्ट- 100

टिम साउदी- 98*

क्रिस गेल- 98

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |