जसप्रीत बुमराह एक पीढ़ी में एक बार आने वाला बॉलर हैं, अश्विन ने बुमराह को बताया सबसे वैल्यूएबल भारतीय खिलाड़ी
- अश्विन ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह एक पीढ़ी में एक बार आने वाला गेंदबाज हैं। उन्होंने बुमराह को भारत का सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी बताया है। अश्विन और बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

भारत के स्टार स्पिनर अश्विन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक पीढ़ी में एक बार आने वाला गेंदबाज है। टी20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह करीब तीन महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे। बुमराह 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा।
विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि भारत हमेशा से बल्लेबाजों के वर्चस्व वाला देश रहा है। बुमराह की तारीफ करते हुए भारतीय स्पिनर ने कहा कि सभी को स्टार भारतीय तेज गेंदबाज का जश्न मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय बुमराह सबसे वैल्यूएबल भारतीय क्रिकेटर हैं।
अश्विन ने कहा, ''भारत ऐसा देश है, जहां हमेशा से बल्लेबाजों का वर्चस्व रहा और ये बदलने वाला नहीं है। लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि हम जसप्रीत बुमराह का जश्न मना रहे हैं। जसप्रीत बुमराह एक पीढ़ी में एक बार आने वाला गेंदबाज है। हमें उसका और भी अधिक जश्न मनाना चाहिए।''
उन्होंने आगे कहा, ''हम चेन्नई के लोग गेंदबाजों की बहुत सराहना करते हैं। वह 4-5 दिन पहले एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यहां आए थे। हमने उन्हें रजनी जैसा ट्रीट दिया। हम (चेन्नई के लोग) गेंदबाजों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते हैं। उनके साथ चैंपियन जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए। मैं नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन जसप्रीत बुमराह इस समय सबसे मूल्यवान भारतीय क्रिकेटर हैं।"