Rishabh Pant Kuldeep Yadav and Axar Patel had fun together After DC vs LSG IPL 2025 Match Delhi Capitals Shares Video DC vs LSG मैच के बाद मिले तीन यार, पंत ने उड़ाई कुलदीप की खिल्ली; फैंस बोले- गलत टीम में हो भाई, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant Kuldeep Yadav and Axar Patel had fun together After DC vs LSG IPL 2025 Match Delhi Capitals Shares Video

DC vs LSG मैच के बाद मिले तीन यार, पंत ने उड़ाई कुलदीप की खिल्ली; फैंस बोले- गलत टीम में हो भाई

  • दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के बाद ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल हंसी-मजाक करते हुए नजर आए। पंत दिल्ली के लिए लंबे समय तक खेल चुके हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
DC vs LSG मैच के बाद मिले तीन यार, पंत ने उड़ाई कुलदीप की खिल्ली; फैंस बोले- गलत टीम में हो भाई

आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच खेला गया। डीसी ने विशाखापट्टनम के मैदान पर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली एलएसजी के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली डीसी ने तीन गेंद बाकी रहते 210 रनों का टारगेट चेज किया। डीसी वर्सेस एलएसजी मैच के बाद तीन यार मिले और बैठकर हंसी-मजाक किया। यह यार हैं, पंत, अक्षर और कुलदीप यादव। स्पिनर कुलदीप दिल्ली का हिस्सा हैं। पिछले सीजन तक पंत ने डीसी ने कमान संभाली थी। पंत की जब कुलदीप और अक्षर से मुलाकात हुई तो अलग याराना दिखा। पंत ने कुलदीप की एक शॉट को लेकर खिल्ली उड़ाई। डीसी ने मंगलवार को दिलचस्प वीडियो शेयर किया।

बता दें कि पंत ने 2016 में दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था। वह 2024 तक दिल्ली का हिस्सा रहे और फिर एलएसजी में चले गए। एलएसजी ने पंत को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पंत, कुलदीप और अक्षर के वीडियो पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने पंत को लेकर कमेंट किया, ''गलत टीम में हो भाई।'' दूसरे ने कहा, ''पंत का दिल अब भी दिल्ली के लिए धड़कता है, चाहे वह किसी भी टीम से खेलें।'' अन्य ने लिखा, ''आईपीएल एकमात्र ऐसी लीग है, जहां खिलाड़ी मैच के बाद मिलते हैं और खेल पर चर्चा करते हैं। ऐसा लग रहा कि जैसे हम स्कूल के दिनों में वापस लौट गए। मैच के बाद यह देखकर अच्छा लग रहा।''

ये भी पढ़ें:LSG में अजीब संयोग! पंत को भी मिला 'जीरो का जख्म', राहुल संग 3 साल पहले हुआ ऐसा

मैच की बात करें तो दिल्ली ने ‘इम्पैक्ट सब’ आशुतोष शर्मा की सूझबझ से खेली गई 31 गेंद में नाबाद 66 रन की तू्फानी पारी के दम पर एलएसजी को मात दी। आशुतोष ने शाहबाज अहमद की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और इतने ही छक्के जड़े। आशुतोष और विप्रज निगम (39 रन) ने सातवें विकेट के लिए 22 गेंद में 55 रन की साझेदारी की। अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 42 रन की जरूरत थी। हालांकि, 17वें ओवर की पहली गेंद पर राठी की कैरम बॉल लेग साइड पर फ्लिक करने के प्रयास में विप्रज कैच आउट हो गए। दूसरे छोर पर साथ नहीं मिलने के बावजूद आशुतोष अंत तक डटे रहे और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। डीसी ने इससे पहले निकोलस पूरन (75 रन) और मिचेल मार्श (72 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 209 बनाए।