Rohit Sharma Sachin Tendulkar Sunil Gavaskar Attendees Wankhede Stadium On Its 50th Anniversary mi share video वानखेड़े की 50वीं वर्षगांठ पर दिखे दिग्गज, रोहित के डांस स्टेप ने लूटी महफिल; नन्हें फैन का बन गया दिन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Sachin Tendulkar Sunil Gavaskar Attendees Wankhede Stadium On Its 50th Anniversary mi share video

वानखेड़े की 50वीं वर्षगांठ पर दिखे दिग्गज, रोहित के डांस स्टेप ने लूटी महफिल; नन्हें फैन का बन गया दिन

  • वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने पर मुंबई क्रिकेट संघ के भव्य समारोह में अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री, रोहित और सचिन के साथ अन्य क्रिकेटर्स मौजूद रहे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
वानखेड़े की 50वीं वर्षगांठ पर दिखे दिग्गज, रोहित के डांस स्टेप ने लूटी महफिल; नन्हें फैन का बन गया दिन

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मुख्य कार्यक्रम के दौरान भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान एमसीए ने क्रिकेटर्स और एमसीए सदस्यों को सम्मानित किया। रविवार को हुए कार्यक्रम के दौरान एक युवा फैन ने सबका ध्यान खींचा। इस दौरान स्टेज पर रोहित डांस स्टेप भी करते दिखे और किसी को बुलाते नजर आए। इस दौरान उनके साथ पूर्व कोच रवि शास्त्री भी मौजूद रहे।

मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक युवा फैन रोहित शर्मा के पास जाता है और उनका आटोग्राफ लेता है। इस दौरान रोहित पंच मारने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं लेकिन छोटा लड़का उससे पहली ही मुड़ जाता है, जिससे रोहित के पास में बैठे व्यक्ति ने उनसे पंच किया। हालांकि कुछ देर बाद युवा फैन दोबारा रोहित के पास जाता है और उनसे पंच करता है।

इस कार्यक्रम के दौरान एमसीए ने वर्ष 1975 के पूर्व अधिकारियों को भी सम्मानित किया। यह कार्यक्रम एमसीए द्वारा प्रतिष्ठित स्टेडियम के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताह भर चलने वाले समारोह का एक हिस्सा है। इस कार्यक्रम में शानदार लेजर शो और संगीतमय प्रदर्शन के साथ एक कॉफी टेबल बुक और एक डाक टिकट भी जारी किया गया।

ये भी पढ़ें:शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलते समय भी ऐसी ही भावनाओं का अनुभव हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘जब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की गई, तो मैंने एन श्रीनिवासन (तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष) को फोन किया और अनुरोध किया कि क्या श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मैच वानखेड़े में खेला जा सकता है क्योंकि मैं चाहता हूं कि मेरी मां मुझे अपना आखिरी मैच खेलते हुए देखें।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |