सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर ने खरीदी मुंबई की टीम, जानिए फ्रेंचाइजी की मालकिन बनने पर क्या कहा
- सारा ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी को खरीदा है। लीग ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया। सारा ने कहा कि मुंबई फ्रेंचाइजी को खरीदना उनके लिए सपना सच होने जैसा है।

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी है। जीईपीएल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को इसके बारे में बताया। ई-क्रिकेट लीग की दुनिया में ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग सबसे बड़ी लीग में से एक है। पहले ही सीजन में ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 200000 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन GEPL 2025 में कुल 910000 खिलाड़ियों के अपना नाम दर्ज करवाया है। जीईपीएल ने इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल इ-क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी को खरीदा है।
मुंबई की मालकिन बनने के बाद सारा तेंदुलकर ने कहा, ''क्रिकेट हमारे परिवार का अभिन्न अंग रहा है। ई-स्पोर्ट्स में इसकी संभावनाओं को तलाशना रोमांचकारी है। जीईपीएलने में मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन होना एक सपना सच होने जैसा है। मैं हमारी प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर एक ऐसी ई-स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी बनाने के लिए उत्सुक हूं जो प्रेरित करे और मनोरंजन करे।"
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई और गोवा के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में भी वह खेल चुके हैं। उन्होंने पांच मैच खेले हैं और तीन विकेट लिए हैं।