RCB head coach Andy Flower provide update on virat kohli finger injury ahead of match against mumbai indians विराट कोहली की चोट ने बढ़ाई RCB फैंस की टेंशन, हेड कोच एंडी फ्लावर ने दिया बड़ा अपडेट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB head coach Andy Flower provide update on virat kohli finger injury ahead of match against mumbai indians

विराट कोहली की चोट ने बढ़ाई RCB फैंस की टेंशन, हेड कोच एंडी फ्लावर ने दिया बड़ा अपडेट

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने विराट कोहली की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली की चोट गंभीर नहीं है। कोहली को फील्डिंग करते समय अंगुली में गेंद लगी थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली की चोट ने बढ़ाई RCB फैंस की टेंशन, हेड कोच एंडी फ्लावर ने दिया बड़ा अपडेट

गुजरात टाइटंस ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली आरसीबी की टीम की ये आईपीएल 2025 में पहली हार है। टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं। बेंगलुरु में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को अंगुली में चोट लगी, जिसे देकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस टेंशन में आ गए। हालांकि टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि चिंता की बात नहीं है।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते समय विराट कोहली को अंगुली में चोट लगी। लेकिन फ्लावर ने कहा कि स्टार बल्लेबाज की हालत को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है। फ्लावर ने मैच के बाद कहा, "विराट ठीक लग रहे हैं, वह ठीक हैं, कोई चिंता की बात नहीं है।"

मैच के बाद फ्लावर ने कहा, "विराट ठीक लग रहे हैं, वह ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है।" आरसीबी को यह मैच आठ विकेट से गंवाना पड़ा जो तीन मैचों में सत्र की उनकी पहली हार थी। गुजरात की पारी के दौरान विराट कोहली ने डीप में बाउंड्री बचाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उनकी अंगुली में चोट लगी। फीजियो ने उनका ट्रीटमेंट किया, इस दौरान वह दर्द में दिखे।

ये भी पढ़ें:अयोध्या पहुंची मुंबई की टोली, सूर्य कुमार-दीपक चहर ने रामलला के किए दर्शन

आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि पहले सात ओवरों में चार विकेट खोने से उनकी टीम के लिए परिस्थितियां मुश्किल हो गई थी।

फ्लावर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन इस बीच हमने कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवाए। इससे मैच का पासा पलट गया। अगर आप पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो इससे आपके लिए परिस्थितियां मुश्किल हो जाती हैं।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |