Shaheen Bhai Kitna Jaleel Karwaoge Pakistan Team Fan asks to him after India crushes Pak Team in Champions Trophy Match शाहीन भाई कितना जलील करवाओगे? पाकिस्तान टीम के फैन ने मैदान पर ही अपने खिलाड़ियों को लपेटा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shaheen Bhai Kitna Jaleel Karwaoge Pakistan Team Fan asks to him after India crushes Pak Team in Champions Trophy Match

शाहीन भाई कितना जलील करवाओगे? पाकिस्तान टीम के फैन ने मैदान पर ही अपने खिलाड़ियों को लपेटा

  • पाकिस्तान टीम के फैन ने मैदान पर ही अपनी टीम के खिलाड़ियों को लपेट दिया। एक फैन ने बाउंड्री लाइन पर खड़े शाहीन शाह अफरीदी से कहा कि शाहीन भाई कितना जलील करवाओगे? हम फैंस का इसमें क्या कसूर है?

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
शाहीन भाई कितना जलील करवाओगे? पाकिस्तान टीम के फैन ने मैदान पर ही अपने खिलाड़ियों को लपेटा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहद खराब रहा है। पाकिस्तान की टीम तीन में से दो लीग मैच हार चुकी है और टीम अपने दम पर सेमीफाइनल का टिकट हासिल नहीं कर पाएगी। न्यूजीलैंड के बाद पाकिस्तान की टीम को भारत ने भी हरा दिया। इस तरह अब एक मुकाबला पाकिस्तान का टूर्नामेंट में बाकी है, जिसे अगर पाकिस्तान जीत भी जाता है तो भी नॉकआउट के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाएगा, क्योंकि पाकिस्तान की टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। टीम के इसी घटिया प्रदर्शन से पाकिस्तान टीम के फैंस भी नाखुश हैं।

दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के दौरान जब पाकिस्तान की हालत बहुत ज्यादा खराब थी और टीम हार की कगार पर थी तो पाकिस्तान टीम के एक फैन ने बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे शाहीन शाह अफरीदी को जमकर परेशान किया और पूछा कि शाहीन भाई कब तक जलील करवाओगे? शाहीन भाई हमारा क्या कसूर है इसमें? हमें भी तो बताओ? क्या जुल्म किया है हमने आप पर? मेरी जान बताओ हमें। आप भी ये वीडियो देख सकते हैं।

एक तरह से देखा जाए तो पाकिस्तान की टीम का अपनी मेजबानी में टूर्नामेंट से पत्ता महज 5 दिन में कट चुका है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत हुई और 23 फरवरी तक टूर्नामेंट से टीम लगभग बाहर भी हो गई, क्योंकि ग्रुप ए से भारत दो मुकाबले जीत चुका है। अगर न्यूजीलैंड की टीम भी बाकी बचे दो मैचों में से एक मैच भी जीत जाती है तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा और इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश से हार जाती है और फिर बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान बुरी तरह हरा देता है और फिर टीम इंडिया भी न्यूजीलैंड को हरा देती है तो इस केस में जिस भी टीम का एक मैच जीतने का बाद नेट रन रेट अच्छा होगा, वह क्वॉलिफाई कर जाएगी।