IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चमके हरप्रीत बरार, फैन्स बोले-डिलीट करो मियां खलीफा वाला ट्वीट
आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बरार एक ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के विकेट झटकने से रातों रात...

आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स के लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत बरार एक ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स के विकेट झटकने से रातों रात स्टार बन गए हैं। उन्होंने बीते शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ पहले बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 25 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में कमाल करते हुए 19 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और टीम को यादगार जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के बाद चर्चा में आए हरप्रीत को फैन्स ने उनके पोर्नस्टार मियां खलीफा को लेकर किए गए पुराने ट्वीट को डिलीट करने की सलाह दी है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में फरवरी में पॉर्नस्टार मियां खलीफा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने ही बर्थडे के बारे में बताते हुए एक ट्वीट किया था। उनके उसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए क्रिकेटर हरप्रीत बरार ने मियां खलीफा को जन्मदिन की बधाई दी थी। उनके ऐसा करने पर फैन्स कह रहे हैं कि उन्हें यह ट्वीट डिलीट कर देना चाहिए।
Belated Happy Birthday @miakhalifa https://t.co/mzv5ZEeSVh
— Harpreet Brar (@thisisbrar) February 14, 2021
यहां देखें फैन्स के रिएक्शंस-
Harpreet Brar running to delete this tweet in innings break pic.twitter.com/a8nr8u6UXk
— Chinaman. (@DenofRohit) April 30, 2021
Delete maat karna please 😂😂
— Jᴀʜᴇᴇɴ Kʜɪʟᴀᴅɪ (@Akkian_Jaheen) April 30, 2021
Brar on his way to delete the tweet in mid innings break 😂
— slick (@notbhaskarr) April 30, 2021
Kishan aandolan k chakkar me impress hua pada hai .... Don't take it otherwise guys...
— Ashish Matura (@MaturaAshish) May 1, 2021
इस मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नए ओपनर के तौर पर उतरे प्रभसिमरन सिंह महज 7 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद केएल राहुल और क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। गेल ने अपनी पारी के दौरान काइल जैमीसन के एक ओवर में पांच चौके जड़े। आखिरी के ओवरों में हरप्रीत बरार(नॉटआउट 25) ने कप्तान का अच्छा साथ निभाया और छठे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 179 रनों के टोटल तक पहुंचाया। इस लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान विराट ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रजत पाटीदार और हर्षल पटेल ने 31-31 रन बनाए।