Temba Bavuma on WTC 2025 Final says Prepared to run through a brick wall to make sure we win vs Australia WTC FINAL में साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया से सामना मतलब...आग का दरिया है और डूब के जाना है, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Temba Bavuma on WTC 2025 Final says Prepared to run through a brick wall to make sure we win vs Australia

WTC FINAL में साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया से सामना मतलब...आग का दरिया है और डूब के जाना है

  • साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने माना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC FINAL आसान नहीं रहने वाला। ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है। भारत को हराकर टीम विश्व चैंपियन बनी थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
WTC FINAL में साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया से सामना मतलब...आग का दरिया है और डूब के जाना है

WTC FINAL 2025 साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से लंदन के ऐतिहासिक स्टेडियम लॉर्ड्स में खेला जाना है। इसके लिए अभी करीब 5 महीने का समय है, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बता दिया है कि वे किस तरह की तैयारी इस खिताबी मैच को जीतने के लिए करने वाले हैं। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना बहुत कठिन होने वाला है। एक तरह से यह आग का दरिया है और डूब के जाना है।

पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए टेम्बा बावुमा ने कहा, "अब शायद सबसे बड़ा पॉइंट (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करना है। दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना डेब्यू करने के बाद यह मेरे लिए सबसे बड़ी चीजों में से एक होगी। उम्मीद है, मैं उस समय तक फिट हो जाऊंगा। यह शायद मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से सबसे बड़ी उपलब्धि है, और शायद समूह के लिए भी।"

ये भी पढ़ें:अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में मत खेलना…इंग्लैंड से की गई ये बड़ी मांग

उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास देश के लिए कुछ खास करने का अवसर है। एक बात जो मैं जानता हूं वह यह है कि खिलाड़ियों के उस ग्रुप के साथ हर कोई यह सुनिश्चित करने के लिए ईंट की दीवार को पार करने (बहुत कठिन परिश्रम) की कोशिश करेगा कि हम उस परिणाम के सही पक्ष में पहुंचें।" साउथ अफ्रीका ने सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन है। उन्होंने 2023 में भारत को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया था। इस बार भी टीम फाइनल में है। यहां तक कि टीम के दो मैच बाकी हैं। ऐसे में ये मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए बहुत ही ज्यादा कठिन होने वाला है। फैंस इस मैच का लुत्फ उठाते नजर आएंगे, जो जून के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |