Trouble for Pakistan Now Rizwan too skips National T20 Championship in Faisalabad पाकिस्तान क्रिकेट के लिए नई मुश्किल, अब इस स्टार ने भी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप से नाम लिया वापस, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Trouble for Pakistan Now Rizwan too skips National T20 Championship in Faisalabad

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए नई मुश्किल, अब इस स्टार ने भी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप से नाम लिया वापस

  • पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक स्टार क्रिकेटर्स यहां की राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप से नाम वापस लेते जा रहे हैं।

भाषा कराचीMon, 17 March 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए नई मुश्किल, अब इस स्टार ने भी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप से नाम लिया वापस

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक स्टार क्रिकेटर्स यहां की राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप से नाम वापस लेते जा रहे हैं। बाबर आजम और नसीम शाह के बाद अब पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी फैसलाबाद में चल रही राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप नहीं खेलने का फैसला लिया है। रिजवान को रविवार को पेशावर में एक क्लब क्रिकेट मैच खेलते देखा गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं ।

आराम करना चाहते हैं
हाल ही में मक्का से उमरा करके लौटे रिजवान तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड जाने से पहले आराम करना चाहते हैं। रिजवान, बाबर और नसीम को न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये टीम में जगह नहीं मिली है। बाबर भी इस समय उमरा के लिये मक्का में हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम काफी मुश्किलों से जूझ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान मात्र एक ही प्वॉइंट हासिल कर सकी थी। यह प्वॉइंट भी उसने बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुले हुए मैच में हासिल किया था। उसकी सबसे ज्यादा किरकिरी भारत के खिलाफ मैच हारने के चलते हुई थी।

बदलाव का भी असर नहीं
चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने कुछ बदलाव किए थे। इसके तहत बाबर आजम, नसीम शाह और वनडे के कप्तान मोहम्मद रिजवान को न्यूजीलैंड जाने वाली टीम में जगह नहीं दी गई थी। सलमान अली आगा को न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 का कप्तान बनाया गया है। हालांकि पहले मैच में पाकिस्तान को काफी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों के अंदर ही ऑलआउट हो गई थी। बाद में उसके गेंदबाज भी कुछ कमाल नहीं कर सके थे और न्यूजीलैंड ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया था।