IND vs ENG: फॉर्म में लौटे विराट कोहली, ठोकी 73वीं वनडे फिफ्टी; तोड़े सचिन तेंदुलकर के 2 रिकॉर्ड
- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने बुधवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 55 गेंदों में 52 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। यह उनके वनडे करियर की 73वीं फिफ्टी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोहली के बल्ले से निकले अर्धशतक ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को जरूर थोड़ी राहत दी होगी।
कोहली ने की शानदार साझेदारी
तीसरे वनडे में टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा (1) दूसरे ओवर में मार्क वुड का शिकार बन गए। इसके बाद, कोहली ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की पार्टनरशिप की। कोहली ने 50 गेंदों में अर्धशतक कंप्लीट किया। उन्होंने 18वें ओवर में लिविंगस्टोन के खिलाफ छक्का लगाया और फिर सिंगल निकालकर पचासा बनाया।
आदिल के सामने 5वीं बार आउट
अच्छे टच में नजर आ रहे कोहली को स्पिनर आदिल रशीद ने 19वें ओवर में विकेटकीपर फिल साल्ट के हाथों कैच कराया। वह फ्रंटफुट पर आकर डिफेंड करना चाहते थे मगर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा ले लिया। रशीद ने वनडे में पांचवीं बार कोहली का शिकार किया है। उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी कोहली को पवेलियन की राह दिखाई थी। कोहली ने अपनी पारी के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 2 रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।
कोहली ने सचिन के 2 रिकॉर्ड तोड़े
कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 4000 से अधिक रन हैं। उन्होंने 90 पारियों में यह कारनामा अंजाम दिया। सचिन ने इंग्लैंड के विरुद्ध अपने करियर में 90 पारियों में 3990 रन जुटाए। वहीं, कोहली एशिया में सबसे तेज 16 हजार रन जोड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने 340 पारियों में ऐसा किया। सचिन ने एशिया में 355 पारियों में 16000 रन पूरे किए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (पारी)
5028 - डॉन ब्रैडमैन (63)
4850 - एलन बॉर्डर (124)
4815 - स्टीव स्मिथ (114)
4488 - विवियन रिचर्ड्स (84)
4141 - रिकी पोंटिंग (99)
4000 - विराट कोहली (110)
3990 - सचिन तेंदुलकर (90)
एशिया में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
340 पारी - विराट कोहली
353 पारी - सचिन तेंदुलकर
360 पारी - कुमारा संगाकारा
401 पारी - महेला जयवर्धने