Virat kohli Retirement decision surprises Ravi Shastri Former India Coach Says Cant believe you are done विराट कोहली के रिटायरमेंट से रवि शास्त्री रह गए हैरान, पूर्व कोच बोले- यकीन नहीं हो रहा कि..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat kohli Retirement decision surprises Ravi Shastri Former India Coach Says Cant believe you are done

विराट कोहली के रिटायरमेंट से रवि शास्त्री रह गए हैरान, पूर्व कोच बोले- यकीन नहीं हो रहा कि...

रवि शास्त्री ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर हैरानी जताई है। स्टार बल्लेबाज कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास की घोषणा की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के रिटायरमेंट से रवि शास्त्री रह गए हैरान, पूर्व कोच बोले- यकीन नहीं हो रहा कि...

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर हैरानी जताई है। शास्त्री को यकीन नहीं हो रहा कि कोहली ने सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। कोहली ने सोमवार (12 मई) को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा की। स्टार बल्लेबाज ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले और 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए। उन्होंने 14 साल के टेस्ट में करियर 30 शतक लगाए।

शास्त्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी और 36 वर्षीय कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''यकीन नहीं हो रहा। आप मौजूदा दौर के दिग्गज खिलाड़ी हैं। आप जिस तरह से खेले और कप्तानी की, टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए एक शानदार एम्बेसडर रहे। आपने हर किसी को और खास तौर पर मुझे जो यादें दी हैं, उसके लिए शुक्रिया। मैं इन्हें जिंदगीभर संजोकर रखूंगा। भविष्य के लिए शुभकानाएं चैम्प।''

ये भी पढ़ें:कोहली के वो 10 टेस्ट रिकॉर्ड, जिन्हें कभी नहीं भूलेगी दुनिया; कप्तानी रही लाजवाब

शास्त्री की पोस्ट पर क्रिकेट फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''आपने बहुत ही खूबसूरत बात कही। विराट ने वास्तव में यह परिभाषित किया कि गर्व के साथ सफेद जर्सी पहनने का क्या मतलब है। वह मॉडर्न लीजेंड हैं, जिनका जुनून और विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। आपके कारण खेल समृद्ध हुआ।'' अन्य ने लिखा, ''रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट को जीवंत बना दिया।''

ये भी पढ़ें:कोहली के संन्यास पर क्रिकेट जगत की कैसी रही प्रतिक्रिया, जानिए दिग्गज क्या बोले
ये भी पढ़ें:एक युग का अंत! यूं ही कोई विराट नहीं बन जाता; संन्यास में भी खींच दी बड़ी लकीर

कोहली ने रिटायरमेंट पोस्ट में स्वीकार किया कि यह फैसला करना आसान नहीं था, जिससे खेल के लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया। अटकलों का दौर साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया के दौरे के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शुरू हुआ। उन्होंने ऑस्ट्र्रेलियाई सरमजीं पर पांच टेस्ट में सिर्फ एक शतक बनाया था। इस तरह उनके करियर का अंत 10,000 रन के आंकड़े से कम रहा, जिसे एक समय औपचारिकता माना जा रहा था।