when will jasprit bumrah come back on cricket action know latest fitness update चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह की कब होगी वापसी? जानिए लेटेस्ट फिटनेस अपडेट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़when will jasprit bumrah come back on cricket action know latest fitness update

चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह की कब होगी वापसी? जानिए लेटेस्ट फिटनेस अपडेट

दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह की चोट से वापसी में अभी और देरी हो सकती है। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में वह नेट पर गेंदबाजी तो शुरू कर चुके हैं लेकिन अभी पूरी क्षमता और दमखम के साथ गेंद नहीं फेंक रहे। मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह की कब होगी वापसी? जानिए लेटेस्ट फिटनेस अपडेट

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हैं। इस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं दिखे थे और न ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते दिख रहे हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते तक उनके पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन अब इसकी संभावना बहुत कम है। फैंस को अपने पसंदीदा गेंदबाज को फिर से ऐक्शन में देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी वजह ये है कि बुमराह की चोट को पहले जितना गंभीर समझा गया था, असल में वह उससे कहीं ज्यादा गंभीर है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम किसी जल्दबाजी में भी नहीं दिखना चाहती क्योंकि वह नहीं चाहेगी कि मैदान पर वापसी के बाद इस स्टार गेंदबाज की दिक्कतें फिर बढ़ जाएं।

वैसे अच्छी खबर ये है कि बुमराह ने नेट पर गेंदबाजी शुरू कर दी है लेकिन अभी वह पूरी ताकत और क्षमता से गेंद नहीं फेंक रहे हैं। फिलहाल, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम बहुत सावधानी से उनकी निगरानी कर रही है। टीम उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि इसके दीर्घकालिक नुकसान हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मिशेल मार्श, 1 अप्रैल और लखनऊ का ये कैसा संयोग? 2 साल, 2 मैच और…

जल्दबाजी हुई तो बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्टर का शिकार हो सकते हैं। दरअसल, हड्डी में बहुत ही मामूली क्रैक होने को स्ट्रेस फैक्चर बोलते हैं जो आम तौर पर लगातार दौड़ने, ऊपर-नीचे कूदने की वजह से होता है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पूरी तरह मुतमईन हो जाना चाहती है कि बुमराह 100 प्रतिशत फिट हैं और चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'बुमराह की चोट थोड़ी ज्यादा गंभीर है। मेडिकल टीम ये सुनिश्चित करना चाहती है कि वह स्ट्रेस फैक्चर का शिकार न हों। बुमराह खुद भी बहुत सावधान हैं। वह सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन पूरी क्षमता से गेंदबाजी में अभी और समय लग सकता है। इसके लिए कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि वह अप्रैल के मध्य तक वापसी कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें:टी20 में 13 हजार रन पूरा करने के करीब कोहली, 4 खिलाड़ी कर चुके हैं ये कारनामा

जसप्रीत बुमराह पिछले साल टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलते दिखे हैं। क्रिकेट फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल के ठीक बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |