who will be new test captain of india after rohit sharma retirement shubman gill captaincy not sure रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी कौन? शुभमन गिल की कप्तानी पर तो फंस गया पेच, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़who will be new test captain of india after rohit sharma retirement shubman gill captaincy not sure

रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी कौन? शुभमन गिल की कप्तानी पर तो फंस गया पेच

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के ऐलान के बाद सबके जेहन में यही सवाल है कि अब उनकी जगह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा। शुभमन गिल को उनका उत्तराधिकारी माना जा रहा। लेकिन एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चयनकर्ता गिल के नाम पर एकमत नहीं हैं।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी कौन? शुभमन गिल की कप्तानी पर तो फंस गया पेच

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट में टीम इंडिया का कैप्टन कौन होगा? शुभमन गिल सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली में उनकी और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की लंबी बैठक को उनकी कप्तानी पर मुहर के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन अब एक पेच फंस गया है। गिल की कप्तानी को लेकर चयनकर्ता ही दो फाड़ हो चुके हैं। स्काई स्पोर्ट्स न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में अंदरूनी सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत दोनों से 'अनौपचारिक बातचीत' की है। दोनों ही टेस्ट कप्तानी के दावेदार हैं। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी को लेकर चयन समिति में एक राय नहीं दिख रही।

स्काई स्पोर्ट्स न्यूज की रिपर्ट के मुताबिक, इसी हफ्ते इंग्लैंड दौरे के लिए लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है जहां उसे 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।

ये भी पढ़ें:रोहित कुछ चाहते थे, BCCI नहीं थी राजी, इसलिए लेना पड़ा संन्यास! रिपोर्ट में दावा
ये भी पढ़ें:'तब धोनी भी खुद...', गिल की टेस्ट कप्तानी को लेकर क्या बोले GT के सहायक कोच?
ये भी पढ़ें:खटक रहा विराट और रोहित का यूं संन्यास लेना या मजबूर होना; कहीं तो कुछ गड़बड़ है!

चयकर्ताओं के लिए नया टेस्ट कैप्टन चुनना चुनौतीपूर्ण हो गया है। जसप्रीत बुमराह ने कथित तौर पर टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की रेस से खुद ही हटने का फैसला किया है। ऐसे में ऋषभ पंत और शुभमन गिल इसके प्रमुख दावेदार के तौर पर उभरे हैं।

स्काई स्पोर्ट्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 'BCCI के एक चयनकर्ता ने गिल को कप्तानी सौंपे जाने के खिलाफ राय रखी है। उनका कहना है कि टेस्ट टीम में गिल की जगह तक पक्की नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया है कि वह उप-कप्तानी के रोल के लिए बेहतर हैं।'