Why Jason Gillespie resigned as Pakistan Test Team Coach these decisions hurt deeply PCB के 2 फैसलों ने जेसन गिलेस्पी का दिल बुरी तरह दुखाया, कोच ने अचानक नहीं उठाया इतना बड़ा कदम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Jason Gillespie resigned as Pakistan Test Team Coach these decisions hurt deeply

PCB के 2 फैसलों ने जेसन गिलेस्पी का दिल बुरी तरह दुखाया, कोच ने अचानक नहीं उठाया इतना बड़ा कदम

  • जेसन गिलेस्पी ने अचानक पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच पद से इस्तीफा देने का फैसला नहीं किया। पीसीबी के दो फैसलों से गिलेस्पी का दिल बुरी तरह दुखाया था। उनके सामने काफी परेशानियां खड़ी की गईं।

Md.Akram भाषाSat, 14 Dec 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on
PCB के 2 फैसलों ने जेसन गिलेस्पी का दिल बुरी तरह दुखाया, कोच ने अचानक नहीं उठाया इतना बड़ा कदम

जेसन गिलेस्पी ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम के चयन में सलाह नहीं लिए जाने के कारण पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच का पद छोड़ दिया है। जानकार सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कुछ अधिकारियों ने गिलेस्पी के लिए काफी परेशानियां खड़ी कर दी थीं। गिलेस्पी को एक महीना पहले ही सफेद गेंद की टीमों के मुख्य कोच के पद की भी पेशकश की गई थी।

सूत्र ने कहा, ‘‘हालात ऐसे बनाए गए कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर गिलेस्पी को टीम से जुड़े अधिकांश फैसलों से अलग रखा गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके अनुरोध के बावजूद बोर्ड ने हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन के करार को आगे नहीं बढ़ाया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम उनसे मशविरा किए बिना चुन ली गई।’’ गिलेस्पी का अनुबंध 2026 में समाप्त होना था।

सूत्र ने कहा, ‘‘गिलेस्पी इस बात से खुश नहीं थे कि नीलसन का करार आगे नहीं बढाया गया। बोर्ड ने सीमित ओवरों के प्रारूप के अंतरिम कोच और सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद की सिफारिश पर उनकी जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से शाहिद इस्लाम को सहयोगी स्टाफ में चुना।’’ गिलेस्पी से पहले पाकिस्तान टीम के सीमित ओवर प्रारूप के कोच गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा दिया था।

यह भी पढ़ें- क्यों चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट करने पर पाकिस्तान की रूह कांपेगी? 16 देश करेंगे मुकदमा; दांव पर ICC की गारंटी

कर्स्टन ने पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रवाना होने से पहले अधिकार के मामलों पर पीसीबी के साथ मतभेदों का हवाला देते इस्तीफा सौंपा था। गिलेस्पी और कर्स्टन दोनों को टी20 विश्व कप 2024 से पहले दो साल के अनुबंध पर नियुक्त किया गया था। इस नियुक्ति के साथ ही पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के लिए एक नए युग का वादा किया था। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में कोच की जिम्मेदारी भी जावेद को सौंपी गई है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |