Will Kuldeep Yadav play in Kanpur test Abhishek Nayar opens up on Team India playing 11 for 2nd Test vs Bangladesh क्या कानपुर टेस्ट मैच में खेलेंगे कुलदीप यादव? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने प्लेइंग XI को लेकर दी ये जानकारी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Kuldeep Yadav play in Kanpur test Abhishek Nayar opens up on Team India playing 11 for 2nd Test vs Bangladesh

क्या कानपुर टेस्ट मैच में खेलेंगे कुलदीप यादव? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने प्लेइंग XI को लेकर दी ये जानकारी

  • क्या बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में कुलदीप यादव खेलेंगे? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने प्लेइंग इलेवन को लेकर जानकारी दी और कहा कि परिस्थितियों के हिसाब से फैसला होगा कि कौन खेलेगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Sep 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on
क्या कानपुर टेस्ट मैच में खेलेंगे कुलदीप यादव? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने प्लेइंग XI को लेकर दी ये जानकारी

कानपुर में शुक्रवार 27 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में क्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा और कुलदीप यादव को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलेगा? इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने दिया जरूर, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं किया कि कौन खेलेगा और कौन नहीं। चेन्नई टेस्ट मैच में तीन पेसर खेले थे, जबकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दो पेसर और तीन स्पिनरों के कॉम्बिनेशन के साथ टीम इंडिया के मैदान पर उतरने की उम्मीद है।

दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले अभिषेक नायर से जब स्थानीय खिलाड़ी कुलदीप यादव को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब मैच के दिन की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि भारत को इस बात की भी जानकारी नहीं है कि वे ग्रीन पार्क में किस पिच पर खेलेंगे। जाहिर है सीरीज के निर्णायक मैच के लिए दो पिचें तैयार की गई हैं। पिच को देखने के बाद ही टीम मैनेजमेंट फैसला करेगा कि किस प्लेइंग इलेवन के साथ मुकाबला खेलना सही रहेगा।

ये भी पढ़ें:शहजाद ने इस वजह से लगाई टीम के चयनकर्ताओं की क्लास, बोले- मुझे एक कारण…

अभिषेक नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं अभी आपको प्लेइंग इलेवन नहीं बता सकता। सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। अभी तक नहीं पता कि हम किस पिच पर खेलने जा रहे हैं। टीम संयोजन तय करने में कंडीशन्स एक बड़ा फैक्टर होंगी। यहां कंडीशन्स बहुत बदल गई हैं, हमें कल यहां धूप खिलने की उम्मीद है।" आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट मैच से एक दिन पहले गुरुवार को कानपुर में आसमान बादलों से घिरा रहा और पहले और दूसरे दिन बारिश की अच्छी संभावना है। कानपुर में संभावित तौर पर एक काली मिट्टी की पिच और एक लाल मिट्टी की पिच तैयार की गई है।

 

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |