आमिर खान ने रणबीर कपूर को रणवीर सिंह समझ लिया, भड़के एक्टर, बोले- 60 के हो गए हैं, सठिया गए हैं
- Aamir Khan vs Ranbir Kapoor Video: आमिर खान और रणबीर कपूर हाल ही में एक एड में साथ में नजर आए। इस एड में दोनों आपस में लड़ते दिखाई दिए।

रणबीर कपूर और आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रणबीर और आमिर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में आमिर गलती से रणबीर कपूर को रणवीर सिंह समझ लेते हैं। ऐसे में रणबीर भड़क जाते हैं और दोनों की लड़ाई होने लगती है।
इस वायरल वीडियो की शुरुआत में आमिर खान एक पार्टी में रोहित शर्मा के साथ बातचीत कर रहे होते हैं और तभी ऋषभ पंत आते हैं। आमिर को लगता है कि ऋषभ उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने आए हैं, लेकिन ऋषभ, आमिर से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे उनकी रणबीर के साथ एक फोटो क्लिक करवा दें। आमिर, रोहित और ऋषभ को रणबीर के पास लेकर जाते हैं और कहते हैं, “ये है तुम्हारी पीढ़ी का सबसे बड़ा स्टार, रणबीर सिंह।” जब आमिर को बताया जाता है कि ये रणबीर कपूर है तब वह कहते हैं, “एक ही बात है यार, दोनों हैंडसम मुंडे हैं।”
रणबीर भड़क जाते हैं और वहां से चले जाते हैं। रणबीर, हार्दिक पांड्या से कहते हैं, “ऐसे कैसे कपूर को सिंह बोल दिया? मैं उनको सलमान बुलाऊं तो?” आमिर कहते हैं, “उन्हें सलमान कहलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन वह अरबाज कहलाना नहीं चाहेंगे।” तभी अरबाज खान आ जाते हैं और कहते हैं, “सोहेल पर बिल फाड़ देता।”
रणबीर, आमिर के बारे में कहते हैं, “60 के हो गए हैं, सठिया गए हैं। रिटायर होने के लिए बोलो उनको।” इसके बाद वह जैकी श्रॉफ से कहते हैं, “जलते हैं मुझसे क्योंकि वो सिर्फ खान हैं और मैं खानदान हूं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।