Aamir Khan Launch His Youtube Channel Aamir Khan Talkies Will Share The Magic Behind Cinema बड़े पर्दे से दूर आमिर खान ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल, बताया क्या होने वाला है इसमें खास, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Launch His Youtube Channel Aamir Khan Talkies Will Share The Magic Behind Cinema

बड़े पर्दे से दूर आमिर खान ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल, बताया क्या होने वाला है इसमें खास

आमिर खान की नई फिल्म की अनाउंसमेंट का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आमिर ने फिल्म तो नहीं, लेकिन एक नई चीज की अनाउंसमेंट की है जो फैंस को भी पसंद आने वाला है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
बड़े पर्दे से दूर आमिर खान ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल, बताया क्या होने वाला है इसमें खास

आमिर खान जो काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, उन्होंने अब फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। आमिर ने अपना यूट्यूब चैनल बना दिया है। आमिर ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखा है 'आमिर खान टॉकीज।' इसके जरिए से एक्टर अपने फैंस से बातचीत करेंगे, जिससे लोगों को एक्टर और इंडस्ट्री से जुड़ी कई नई चीजें जानने को मिल सकती हैं।

क्या दिखेगा इस चैनल में

आमिर का बॉलीवुड में 30 साल लंबा करियर है, जिसमें उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि, हाल के सालों में एक्टर कम फिल्में बना रहे हैं। एक्टिंग के अलावा, आमिर खान प्रोडक्शन नाम से प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। अब यूट्यूब चैनल के जरिए फिल्ममेकिंग से भी फैंस को रूबरू करवाया जाएगा। इसमें फैंस पर्दे के पीछे के पलों से लेकर इन-डेप्थ बातचीत सुन सकेंगे।

यूट्यूब चैनल का ऐलान करते हुए आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘सिनेमा, स्टोरीज, अनफिल्टर्ड मूमेंट्स। हमनें स्टोरीज बनाई हैं, जिससे आप हंसे हैं, रोए हैं और सालों तक याद रखा है। अब हम आपका आमिर खान टॉकीज में स्वागत करते हैं, जो सिनेमा का संसार होगा। एक ऐसी जगह जहां स्टोरीटेलिंग रियलिटी से मिलेगी। यह मूवी मेकिंग के मैजिक की पहली सीट होगी और पर्दे के पीछे के मोमेंट्स से लेकर उन फिल्मों के बारे में बातचीत शामिल होगी, जिन्होंने हम आकार दिया है।’

काफी समय से प्लान कर रहे थे आमिर

आमिर खान टॉकीज के वेल्कम वीडियो में एक्टर आमिर ने बताया कि कैसे उन्होंने लंबे समय से अपनी फिल्मों और फिल्म मेकिंग पर चर्चा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाने की कल्पना की। यूट्यूब चैनल सिनेमा के पीछे के मैजिक को दिखाएगा और हर सीन के डीपर मैसेज को बताएगा। इसके अलावा, डायरेक्टर्स विजन, स्टोरीटेलिंग तकनीक और क्रिएटिव प्रोसेस के बारे में भी लोगों को पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें:जब आमिर खान को लगा इंडस्ट्री से बाहर करवाना चाहते हैं शाहरुख-सलमान

आमिर की फिल्मों की बात करें तो वह लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। आमिर ने तबसे कोई फिल्म नहीं की है और ना ही कोई नई फिल्म की अब तक अनाउंसमेंट की है। हालांकि उनके प्रोडक्शन हाउस से एक फिल्म बन रही है लाहौर 1947 और इसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।