aamir khan talks about rivalry with Shahrukh salman thought dangal role is plan to throw him out of industry आमिर खान ने रिजेक्ट की थी दंगल, लगा था शाहरुख-सलमान ने की है इंडस्ट्री से निकलवाने की साजिश, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaamir khan talks about rivalry with Shahrukh salman thought dangal role is plan to throw him out of industry

आमिर खान ने रिजेक्ट की थी दंगल, लगा था शाहरुख-सलमान ने की है इंडस्ट्री से निकलवाने की साजिश

  • पुराने वक्त में आमिर, सलमान और शाहरुख के बीच राइवलरी के कई किस्से छपते रहते थे। अब आमिर ने माना है कि उनके बीच राइवलरी सच में थी। उन्होंने ये भी कहा कि लगा था कि दंगल का रोल इंडस्ट्री से निकलवाने की साजिश है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
आमिर खान ने रिजेक्ट की थी दंगल, लगा था शाहरुख-सलमान ने की है इंडस्ट्री से निकलवाने की साजिश

आमिर, शाहरुख और सलमान खान लंबा वक्त इंडस्ट्री में बिता चुके हैं। तीनों अब अच्छे दोस्त हैं लेकिन एक वक्त था जब उनके बीच राइवलरी थी। इतना ही नहीं एक पॉडकास्ट के दौरान आमिर खान ने मजेदार खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि पहले वह दंगल के महावीर फोगाट का रोल लेने में हिचकिचा रहे थे। आमिर ने ये भी कहा कि उन्हें लगा कि ऐसा रोल ऑफर करने वाले शाहरुख या सलमान के लोग हैं जो उनका करियर बर्बाद करना चाहते हैं।

शाहरुख-सलमान से थी राइवलरी

आमिर खान जस्ट टू फिल्मी यूट्यूब चैनल से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में वे तीनों एक-दूसरे को ज्यादा पसंद नहीं करते थे। उनके बीच राइवलरी थी। वह बोले, 'हम में से हर कोई बाकी दोनों से आगे निकलना चाहता था।'

झिझक रहे थे आमिर

आमिर ने अपनी फिल्मों पर भी बात की। वह बोले कि उन्हें दंगल की स्क्रिप्ट पसंद आई थी लेकिन वह तुरंत महावीर फोगाट का रोल करने को राजी नहीं हुए थे। वजह यह थी कि धूम 3 करके आए थे, इसमें काफी यंग और फिट दिख रहे थे। इस वजह से उन्हें बुजुर्ग और भारी-भरकम फिजीक का रोल करने में झिझक हो रही थी।

दंगल या साजिश?

आमिर ने मजाक में कहा कि शक था कि नीतेश तिवारी का ऐसा रोल ऑफर करना कोई साजिश है। वह बोले, 'मुझे लगा ये सलमान या शाहरुख के लोग हैं जो मुझे बाहर करना चाहते हैं।'

पावरफुल थी दंगल की स्क्रिप्ट

नीतेश तिवारी इस फिल्म में सिर्फ आमिर को लेने पर अड़े थे। आमिर ने बोला कि उन्हें 10-15 साल इंतजार करना पड़ेगा। इस पर नीतेश बोले कि वह तैयार हैं। आमिर बोले, 'स्टोरी इतनी पावरफुल थी कि मैं इसे जाने नहीं दे सका, भले ही इससे मेरे करियर को खतरा था।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।