बहू ऐश्वर्या के नॉर्मल डिलीवरी करने पर अमिताभ का पुराना पोस्ट वायरल, फैंस क्यों भड़क रहे बिग बी पर
अमिताभ बच्चन का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बहू ऐश्वर्या राय की नॉर्मल डिलीवरी की तारीफ की थी। लेकिन इस पर उन्हें फैंस के नेगेटिव कमेंट्स का भी सामना करना पड़ रहा है।

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह पर्सनल हो या प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्सों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर बिग बी का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं बिग बी को इस ट्वीट की वजह से नेगेटिविटी का भी सामना करना पड़ रहा है। जिस ट्वीट की हम बात कर रहे हैं वो और किसी से नहीं बल्कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर है।
क्या था बिग बी का पोस्ट
दरअसल, जब ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म दिया था यानी कि बिग बी की पोती को तब बिग बी ने बहू की नॉर्मल डिलीवरी को लेकर ट्वीट किया था। बिग बी ने लिखा था, ;ये नॉर्मल डिलीवरी थी। आज के समय में जहां लोग सी सेक्शन के लिए जाते हैं, ऐश्वर्या ने लेकिन नॉर्मल डिलीवरी चुना। उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन मैं उनकी तारीफ करना चाहूंगा कि कैसे इतने लंबे समय के लेबर पेन के बाद भी उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी के लिए चुना। उन्होंने कोई पेनकिलर्स और एपिड्यूरल नहीं लिया था।'
लोगों के रिएक्शन
बिग बी का यह ट्वीट रेड्डिट पर वायरल हो रहा है और कुछ लोग बिग बी की इस बात पर अपने व्यूज दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि सी सेक्शन के अपने स्ट्रगल और दिक्कतें होती हैं। किसी ने लिखा कि पहली बात सी सेक्शन आसान नहीं होता है। आपके पेट के कई लेयर्स कट होने के बाद बेबी को निकाला जाता है और इसका रिकवरी टाइम काफी ज्यादा होता है। इसके बाद आपको इसके दर्द को झेलने के साथ अपने बेबी का भी ध्यान रखना पड़ता है। एक ने लिखा कि कभी-कभी मर्जी से नहीं बल्कि कुछ वजहों से सी सेक्शन करना पड़ता है।
प्रोफेशनल लाइफ
बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट पिछले साल रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे जिसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण भी थे। अभी बिग बी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। हालांकि वह इन दिनों शो केबीसी होस्ट कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।