amitabh bachchan madhuri dixit signed these 4 films, which never released अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित इन फिल्मों में आने वाले थे नजर, दो मूवीज की तो हो गई थी शूटिंग, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडamitabh bachchan madhuri dixit signed these 4 films, which never released

अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित इन फिल्मों में आने वाले थे नजर, दो मूवीज की तो हो गई थी शूटिंग

  • बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित ने लीड हीरो-हीरोइन के तौर कभी कोई फिल्म नहीं की। दोनों को लेकर चार फिल्म बन रही थी, एक तो शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी लेकिन कभी ऑडियंस तक नहीं पहुंची।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 12:48 PM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित इन फिल्मों में आने वाले थे नजर, दो मूवीज की तो हो गई थी शूटिंग

अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स हैं। दोनों ने अपने करियर के पीक पर उस समय के लगभग हर एक्टर के साथ काम किया है। लेकिन मेकर्स कई कोशिशों के बावजूद भी इन दोनों को साथ किसी फिल्म में नहीं ला पाए। ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे अमिताभ और माधुरी को लेकर चार फिल्में बन भी रहीं थीं। लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म कभी थिएटर तक नहीं पहुंच पाई। दोनों को बतौर लीड स्टार किसी फिल्म में देखने की तमन्ना ही रह गई। हालांकि, फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दोनों ने एक गाने ‘मखना’ पर साथ डांस किया था।

बॉर्डर जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर जेपी दत्ता अमिताभ और माधुरी को लेकर फिल्म बना रहे थे 'बंदुआ'। इस फिल्म का मुहूर्त शॉट भी फिल्माया गया था। लेकिन किन्हीं कारणों से बंद हो गई। ऐसी खबरें थीं कि डायरेक्टर जेपी दत्ता के साथ अमिताभ बच्चन का कोई विवाद हुआ था।

बाद में रितुपर्णो घोष ने भी माधुरी और अमिताभ बच्चन को साथ में कास्ट करने की कोशिश की। वह चाहते थे कि उनकी फिल्म में अमिताभ बच्चन सत्यजीत रे और माधुरी दीक्षित माधवी मुखर्जी की भूमिका निभाएं। बाद में ये फिल्म बंद हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो सत्यजीत रे परिवार इस फिल्म से खुश नहीं था।

2004 में सोमनाथ सेन ने भी एक कॉमेडी फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को एक साथ लाने की कोशिश की थी। फिल्म का खूब प्रचार किया गया लेकिन ये कभी ऑडियंस तक नहीं पहुंची।

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में माधुरी दीक्षित ने बताया था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐसी फिल्म के लिए शूटिंग की जो कभी रिलीज नहीं हुई। उन्होंने कहा, "अमित जी और मैंने एक फिल्म के लिए 1.5 घंटे तक शूटिंग की थी जो बाद में बंद हो गई। फिल्म का नाम था 'शनाख्त'। इस फिल्म को टीनू आनंद डायरेक्ट कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।