body doubles of actors Salman, Shahrukh Khan, hrithik roshan, they do the action scenes मिलिए सलमान-शाहरुख खान समेत एक्टर्स के बॉडी डबल्स से, फिल्मों में हीरो की जगह यही करते हैं एक्शन सीन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbody doubles of actors Salman, Shahrukh Khan, hrithik roshan, they do the action scenes

मिलिए सलमान-शाहरुख खान समेत एक्टर्स के बॉडी डबल्स से, फिल्मों में हीरो की जगह यही करते हैं एक्शन सीन

  • बॉलीवुड फिल्मों में हर एक्शन हीरो नहीं करता है, मेकर्स इन बॉडी डबल के इस्तेमाल से फिल्मों के हीरो को वो करते दिखाते हैं जो उनके फैंस उन्हें करते देखना चाहते हैं। यही बॉडी डबल्स हैं जो उंचाई से छलांग लगाते हैं, गुंडों को पिटाई करते हैं और हवाई जहाज से कूदते हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
मिलिए सलमान-शाहरुख खान समेत एक्टर्स के बॉडी डबल्स से, फिल्मों में हीरो की जगह यही करते हैं एक्शन सीन

हिंदी फिल्मों में अक्सर अपने फेवरेट एक्टर को स्टंट करते देख फैंस हैरान हो जाते हैं। फैंस के लिए उनका हीरो ऊंची बिल्डिंग सेछलांग लगाता है, बस ट्रेन पर सवार हो कर गुंडों को पकड़ता है, एक्शन सीन में गुंडों से भी पिटता है। लेकिन अधिकतर फिल्मों में एक्टर के बॉडी डबल होते हैं जो ये काम करते हैं। ये बॉडी डबल शरीर से बिल्कुल सुपरस्टार जैसे होते हैं। मिलिए बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन समेत इन एक्टर्स के बदले में फिल्मों में एक्शन करने वाले बॉडी डबल से।

हसित सवानी

फिल्म ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान के बॉडी डबल हसित सवानी ने उनके एक्शन सीन किए थे। हसित ने तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।

प्रशांत वालदे

प्रशांत वालदे भी एकाध फिल्म में शाहरुख खान के डबल का किरदार निभा चुके हैं। प्रशांत के इंस्टाग्राम बायो के हिसाब से वो एक एंटरटेनर, परफ़ॉर्मर भी हैं।

मंसूर अली खान

ऋतिक रोशन को फिल्म विक्रम वेदा में उनके एक्शन के लिए पसंद किया गया था। वो मड फाइट तो खूब वायरल हुई थी। लेकिन ये सीन ऋतिक के बॉडी डबल मंसूर अली खान ने किए थे।

परवेज काजी

सलमान खान की चाल, बोलने और उनके अंदाज की नकल करने वाले तो आपने देखेंगे होंगे। लेकिन परवेज उनके जैसी बॉडी रखने वाले कलाकार हैं। परवेज का इंस्टाग्राम अकाउंट सलमान के अंदाज वाले वीडियो से भरा हुआ है। परवेज कई फिल्मों में सलमान खान के बॉडी डबल के रूप में काम कर चुके हैं।

गीता टंडन

सामंथा रुथ प्रभु को वरुण धवन स्टारर फिल्म 'सिटाडेल: हनी एंड बनी' में स्टंट करते देखा होगा।

लेकिन असल में सामंथा के ज्यादातर सीन स्टंट वुमन गीता टंडन ने किए थे। गीता पहले परिणीती चोपड़ा की बॉडी डबल के रूप में काम लार चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।