कांग्रेस ने आतंकी हमले के चलते स्थगित किया प्रदर्शन
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कश्मीर के पहलगाम में

लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए नेशनल हेराल्ड मामले में शुक्रवार को प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। गत दिवस पार्टी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों व नवनियुक्त जिला-शहर अध्यक्षों की बैठक में शुक्रवार को भाजपा के जिला कार्यालयों पर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया था। मगर पहलगाम के आतंकी हमले में 26 लोगों के शहीद होने के बाद पार्टी ने इस पर दु:ख व्यक्त करते हुए धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। पार्टी द्वारा पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।