DM Nitin Singh Bhadauria Addresses Industrial Meeting in Rudrapur Discusses Delays and Power Issues औद्योगिक समस्याओं के समाधान को लेकर डीएम सख्त, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDM Nitin Singh Bhadauria Addresses Industrial Meeting in Rudrapur Discusses Delays and Power Issues

औद्योगिक समस्याओं के समाधान को लेकर डीएम सख्त

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में उद्योग मित्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक में औद्योगिक संस्था

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 24 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
औद्योगिक समस्याओं के समाधान को लेकर डीएम सख्त

रुद्रपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में उद्योग मित्र की बैठक हुई। डीएम ने सिडकुल औद्योगिक पार्क सितारगंज फेज-2 में वर्ष 2017 से लंबित विद्युत सब स्टेशन के निर्माण में लापरवाही बरतने पर यूपी निर्माण निगम पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आरएम सिडकुल को निर्देश दिए। बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों ने पारले चौक, ब्रिटानिया चौक व मेट्रोपोलिस मॉल के पास नेशनल हाईवे पर फुटओवर ब्रिज निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा उठाया। सिडकुल में अवैध अतिक्रमण को लेकर भी उद्यमियों ने चिंता जताई। जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल, लोक निर्माण विभाग और पुलिस को संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने व सड़क चौड़ीकरण प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पावर सब स्टेशन, ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि और विद्युत कनेक्टर बदलाव की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि सितारगंज पार्क में सब स्टेशन संचालित हो चुका है। जबकि ग्राम कुरैया में 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। सिडकुल पंतनगर में बार-बार ट्रिपिंग की समस्या पर डीएम ने बेहतर विद्युत आपूर्ति करने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। साथ ही स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बूस्ट कैंप आयोजित करने के महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए। उद्यमियों ने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर स्वचालित एक्सीलेटर फुट ओवर ब्रिज निर्माण व सिडकुल पुलिस चौकी को थाना बनाए जाने की मांग रखी, जिस पर डीएम ने संबंधित विभागों को पत्राचार व प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी एवं आरएम सिडकुल रुद्रपुर मनीष बिष्ट, आरएम सिडकुल सितारगंज रविन्द्र, अधिशासी अभियंता विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, विवेक काण्डपाल, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसपी सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी, अधिशासी अभियंता सिंचाई बीएस दांगी, एएस नेगी, लोनिवि ओपी सिंह, एनएचएआई इन्जिनियर तुषार गुप्ता, जिला प्रर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, केजीसीसीआई से आरके गुप्ता, अशोक बंसल, एसईडब्ल्यूएस के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा आदि उद्यमी व अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।