बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने धर्म बदल कर की शादी, एक्टर धर्मेंद्र से बन गए थे दिलावर खान
- बॉलीवुड के इन एक्टर्स ने अपने प्यार को पाने के लिए धर्म बदलने से भी परहेज नहीं किया था। इस्लाम धर्म अपना कर ये एक्टर्स बन गए थे मुस्लिम। इन हीरोइन ने धर्म आगे नहीं मानी हार।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रेम कहानियां शुरू हुई। कुछ कहानियों को मंजिलें मिल गई और कुछ अधूरी रह गईं। इन प्रेम कहानियों में कुछ ऐसी भी हैं जिन्होंने धर्म की परवाह किए बिना अपने रिश्ते को सबसे उपर रखा। इन एक्टर्स ने प्यार और शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया। धर्मेंद्र बन गए दिलावर खान तो शर्मिला टैगोर हो गई आयेशा सुल्ताना।
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी
शर्मिला टैगोर ने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से अपना धर्म बदलकर शादी की थी। एक्ट्रेस बंगाली ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती थीं। लेकिन प्यार के आगे उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और आयेशा सुल्ताना बनकर क्रिकेटर से निकाह किया। ये निकाह 1969 में हुआ था। शर्मिला और मंसूर अली खान पटौदी ने तीन बच्चों को जन्म दिया, सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान।

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार के किस्से खूब सुर्खियों में रहे। हालांकि, जब इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी उस समय एक्टर प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। धर्मेंद्र परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से प्रकाश को तलाक नहीं दे सकते थे। ऐसे में एक्टर ने इस्माल धर्म अपनाया और दिलावर खान बनकर हेमा मालिनी के साथ शादी की। ये शादी 1980 में हुई थी। दोनों की दो बेटियां एशा देओल और अहाना देओल हैं।

अमृता सिंह और सैफ अली खान
अमृता और सैफ की उम्र में करीब 12 साल का फर्क था, लेकिन प्यार कहां उम्र देखकर होता है। दोनों प्यार में थे और शादी करना चाहते थे। ऐसे में हिंदू अमृता सिंह ने इस्लाम धर्म अपनाया और शादी की। हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। हालांकि, करीना कपूर ने सैफ से शादी के लिए इस्लाम नहीं अपनाया। दोनों ने कोर्ट मैरिज की।

आयेशा टाकिया और फरहान आजमी
सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड में नजर आई एक्ट्रेस आयेशा ने राजनेता अबू आज़मी के बेटे फरहान आजमी से साल 2009 में इस्लाम धर्म अपना कर निकाह किया था।

एक्ट्रेस ने रिश्ते में बंधने के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।