Chhaava Box Office Day 39: 'छावा' की रफ्तार धीमी हुई, क्या तोड़ पाएंगी इस ब्लॉकबस्टर मूवी का रिकॉर्ड?
- 'छावा' में विकी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म की सफलता को देखते हुए अब विकी की 'छावा' की स्पेशल स्क्रीनिंग संसद में रखी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी भी फिल्म को देखेंगे। ऐसे में अब 'छावा' को रिलीज हुए 6 हफ्ते हो गए हैं।

निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल निभाया है। 'छावा' में विकी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म की सफलता को देखते हुए अब विकी की 'छावा' की स्पेशल स्क्रीनिंग संसद में रखी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी भी फिल्म को देखेंगे। ऐसे में अब 'छावा' को रिलीज हुए 6 हफ्ते हो गए हैं। ऐसे में अब फिल्म 39वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं।
मंडे को धीमी हुई 'छावा' की रफ्तार
'छावा' की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी है। मूवी में विकी कौशल ने संभाजी का रोल प्ले किया है। 'छावा' में विकी और रश्मिका मंदाना के अलावा विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा, डायना पेंटी और अक्षय खन्ना अहम किरदार में हैं। ऐसे में अब 'छावा' के सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'छावा' ने 39वें दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 585.00 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे। बता दें कि 'छावा' टॉप 2 में आने अब चंद कदम की दूरी पर है। टॉप 2 में पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म जवान है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरी फिल्म हैं स्त्री 2,जिसने 597.99 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इंडियान बॉक्स ऑफिस पर छावा का कलेक्शन
पहला हफ्ता - 219 करोड़ 25 लाख
दूसरा हफ्ता - 180 करोड़ 25 लाख
तीसरा हफ्ता - 84 करोड़ 05 लाख
चौथा हफ्ता - 55 करोड़ 95 लाख
पांचवां हफ्ता - 33 करोड़ 35 लाख
बीते शुक्रवार - 2 करोड़ 10 लाख
बीते शनिवार - 3 करोड़ 65 लाख
बीते रविवार- 4 करोड़ 65 लाख
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।