Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce Reason Reports suggest she wanted to settle in mumbai while he disagreed तो इस वजह से हुआ युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक? सामने आई नई रिपोर्ट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce Reason Reports suggest she wanted to settle in mumbai while he disagreed

तो इस वजह से हुआ युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक? सामने आई नई रिपोर्ट

  • धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अलग हो गए हैं। दोनों का आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों के अलग होने का असल कारण क्या है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
तो इस वजह से हुआ युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक? सामने आई नई रिपोर्ट

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का आधिकारिक तौर पर 20 मार्च को तलाक हो गया है। पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि चहल और धनश्री ने कम्पैटिबिलिटी इशू की वजह से अलग होने का फैसला लिया है। वहीं अब नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वे कहां रहेंगे, इस सवाल ने दोनों के बीच दूरियां पैदा कर दी थी।

तलाक की असल वजह?

वरिष्ठ पत्रकार विक्की लालवानी के मुताबिक, शादी के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा हरियाणा में रहने लगे थे। शादी के कुछ दिनों बाद, धनश्री ने मुंबई शिफ्ट होने की इच्छा जताई, लेकिन चहल नहीं माने। चहल चाहते थे कि उनकी वाइफ उनके मां-बाप के साथ हरियाणा में ही रहे।

हरियाणा-मुंबई ने किया दोनों को अलग?

विक्की लालवानी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “शादी के बंधन में बंधने के बाद, युजवेंद्र चहल और धनश्री हरियाणा में चहल के माता-पिता के साथ रहने चले गए थे और जरूरत पड़ने पर ही मुंबई आते थे। इस मुंबई-हरियाणा ने दोनों के बीच मतभेद पैदा कर दिए और दोनों की शादी टूट गई। दरअसल, युजवेंद्र अपने माता-पिता के पास रहना चाहते थे और धनश्री मुंबई में।”

एलिमनी

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है। कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल ने तलाक से पहले ही धनश्री को 2.37 करोड़ रुपये दे दिए थे। वहीं 2.38 करोड़ रुपये तलाक के फाइनल होने के बाद दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।