Diljit Dosanjh shares behind the scene met gala 2025 glimpses reveals Shakira wardrobe emergency शकीरा के कॉस्ट्यूम में मेट गाला के पहले हुई थी गड़बड़, दिलजीत दोसांझ ने दिखाया बिहाइंड द सीन, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDiljit Dosanjh shares behind the scene met gala 2025 glimpses reveals Shakira wardrobe emergency

शकीरा के कॉस्ट्यूम में मेट गाला के पहले हुई थी गड़बड़, दिलजीत दोसांझ ने दिखाया बिहाइंड द सीन

दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपको किसी स्कूल के फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन की याद आ सकती है। उन्होंने बताया कि शकीरा के कॉस्ट्यूम में लास्ट मोमेंट में दिक्कत आ गई थी जिससे वे लोग लेट हो गए।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
शकीरा के कॉस्ट्यूम में मेट गाला के पहले हुई थी गड़बड़, दिलजीत दोसांझ ने दिखाया बिहाइंड द सीन

दिलजीत दोसांझ इस बार MET Gala पहुंचे थे। अब उन्होंने वहां के कुछ इंट्रेस्टिंग फुटेज दिखाए हैं। दिलजीत ने अपने यूट्यूब चैनल पर 13 मिनट का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह तैयार होते दिख रहे हैं। अपनी टीम के साथ मिलकर लुक की प्लानिंग कर रहे हैं। दिलजीत ने शकीरा की वॉर्डरोब इमरजेंसी का जिक्र भी किया। बताया कि उनकी वजह से देरी हो गई।

पगड़ा बांधने वाला होता है महाराजा

दिलजीत ने करीब 13 मिनट का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। इसकी शुरुआत में वह एक इंटरव्यू लेने वाली रिपोर्टर को बताते हैं कि उनकी नजर में महाराज कौन है। वह बोलते हैं, 'मेरी नजर में जो बंदा पगड़ी बांधता है वो महाराजा है।' दिलजीत से पूछा कि वह किस बात के लिए एक्साइटेड हैं, इस पर वह बोले, गलत मत समझिएगा पर मैं इस बात से एक्साइटेड हूं कि सब मुझे देखने वाले हैं।

सुपर कॉन्फिडेंट दिखे दिलजीत

इसके बाद दिलजीत का आउटफिट दिखाया जाता है। वह टीम के साथ मिलकर प्लानिंग करते हैं कि कपड़े कैसे पहनने हैं। दिलजीत बोलते हैं, 'सबसे अच्छा हमारा ही होगा।' दिलजीत बताते हैं कि वह जब स्टेज पर होते हैं तब भी पंजाबी गेटअप में होते हैं। मेट गाला में पंजाब को रेड कार्पेट पर लाने की कोशिश है।

शकीरा ने करवाया लेट

दिलजीत तैयार होकर बोलते हैं, 'शकीरा की इमरजेंसी के चक्कर में हमारा काम सफर हो गया। कोई नहीं, हिप्स डोंट लाई।' दिलजीत बताते हैं कि शकीरा को वॉर्डरोब इमरजेंसी थी- उनकी ड्रेस का जिपर टूट गया था। दिलजीत बताते हैं कि उन्हें शकीरा के साथ फोटोशूट करवाना था लेकिन कॉस्ट्यूम की जिपर टूटने की वजह से लेट हो गए। बोलते हैं कि पता था कि देर होगी। इसके बाद दिलजीत शकीरा, प्रियंका चोपड़ा सहित कई सिलेब्स के साथ पोज देते दिखाई देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।