Himesh Reshammiya reacts n janhvi Kapoor making fun of him in koffee with karan singer says tandoori is lucky word जाह्नवी ने कॉफी विद करण में उड़ाया था मजाक, इस पर हिमेश रेशमिया बोले- पता है, इतने साल हो गए लेकिन…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHimesh Reshammiya reacts n janhvi Kapoor making fun of him in koffee with karan singer says tandoori is lucky word

जाह्नवी ने कॉफी विद करण में उड़ाया था मजाक, इस पर हिमेश रेशमिया बोले- पता है, इतने साल हो गए लेकिन…

हिमेश रेशमिया को उनकी आवाज के लिए लंबे समय से ट्रोल किया जा रहा है। उनका कहना है कि वह इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अक्षय कुमार से क्या सीखा है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
जाह्नवी ने कॉफी विद करण में उड़ाया था मजाक, इस पर हिमेश रेशमिया बोले- पता है, इतने साल हो गए लेकिन…

हिमेश रेशमिया को ट्रोल किया जाता है, लेकिन इसे लेकर वह काफी पॉजिटिव एटिट्यूड रखते हैं। कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जाह्नवी कपूर भी हिमेश का मजाक उड़ा चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि हिमेश रेशमिया का इंस्टाग्राम काफी खतरनाक लगता है। वह बाइसेप्स कर्ल करते हुए तंदूरी नाइट्स करते हैं। यह बोलते वक्त जाह्नवी हंसते-हंसते लोट-पोट हुई जा रही थीं। जाह्नवी ने यह भी कहा था कि ये देखकर बहुत मजा आता है। अब हिमेश ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात पर रिएक्शन दिया है।

'तंदूरी' है लकी शब्द

पिंकविला से बातचीत में हिमेश को जाह्नवी वाली घटना याद दिलाई गई। जाह्नवी ने उनका मजाक उड़ाया था, वह इस पर बोले, 'हां, मुझे पता है। यह बहुत अच्छी चीज है। इतने साल हो गए लेकिन 'तंदूरी नाइट्स' को लोग अभी भी पसंद करते हैं। हमारे लाखों व्यूज हैं,'तंदूरी' शब्द मेरे लिए लकी है।'

नहीं पड़ता है फर्क

हिमेश से पूछा गया कि लोग मजाक उड़ाते हैं तो इससे कैसे डील करते हैं? इस पर वह बोले, 'मैंने यह बहुत समय पहले बंद कर दिया है, अगर लोगों की बात का खुद पर असर पड़ने देता, खुद पर डाउट करता तो आज यहां नहीं होता। आपको वही करना चाहिए, जो कर सकते हैं, ईश्वर से प्रार्थना कीजिए और उस सारे प्यार को स्वीकार कीजिए जो आपको मिल रहा है।'

अक्षय कुमार से क्या सीखा

हिमेश बोले, 'अक्षयजी हमेशा कहते हैं, दूसरों का नजरिया सुनो और फिर इम्प्रूव करो। मैंन बैडऐस रवि कुमार के साथ अपने हार्ड वर्क को साबित किया है। मुझे जो 6 दिखता है आपको 9 दिखता है, पॉइंड ऑफ व्यू बहुत सब्जेक्टिव है। आलोचना का किसी को बुरा नहीं मानना चाहिए। जब 'आशिक बनाया' आया था तो बहुत ट्रोलिंग हुई थी लेकिन कुछ लोग क्लब में इस गाने पर डांस कर रहे थे। आज तो नेजल की बात भी नहीं कर रहे हैं। बहुत से लोग मेरे बाद नाक के सुर से गाना गाने लगे, मेरे कई गाने हिट हुए। हालांकि मैं भी इसे अब नेजल कह रहा हूं लेकिन मेरे लिए ये कभी नेजल नहीं थी, वो हाई-पिच सिंगिंग थी। वो दर्द की पुकार थी। आशिक बनाया वीडियो में वो बंदा दर्द से चिल्ला रहा है, गा रहा है और नाच भी रहा है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।