IPL 2025 Opening Ceremony Disha Patni Hot Performance Cut Short Fans Disappointed says pura performance dm kar do IPL 2025: दिशा पाटनी की 'हॉट डांस' परफॉर्मेंस को बीच में ही किया कट, निराश फैंस ने पूछे सवाल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIPL 2025 Opening Ceremony Disha Patni Hot Performance Cut Short Fans Disappointed says pura performance dm kar do

IPL 2025: दिशा पाटनी की 'हॉट डांस' परफॉर्मेंस को बीच में ही किया कट, निराश फैंस ने पूछे सवाल

  • आईपीएल 2025 की धमाकेदरा शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। आईपीएल की ओपनिंग सेरिमनी में दिशा पटानी ने परफॉर्म किया। हालांकि, उनकी परफॉर्मेंस को बीच में ही कट कर दिया गया जिससे उनके फैंस काफी निराश हुए।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: दिशा पाटनी की 'हॉट डांस' परफॉर्मेंस को बीच में ही किया कट, निराश फैंस ने पूछे सवाल

आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए। ओपनिंग सेरिमनी में एक्ट्रेस दिशा पटानी की डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिली। हालांक, दिशा पटानी के फैंस इस बात से निराश हो गए कि उनकी पूरी परफॉर्मेंस टेलीकास्ट नहीं की। उनकी परफॉर्मेंस का बीच में ही टेलीकास्ट कट कर दिया गया। फैंस ने इस बात पर प्रतिक्रिया दी है।

दिशा पटानी की परफॉर्मेंस को पूरा नहीं किया टेलीकास्ट

दिशा पटानी की डांस परफॉर्मेंस के बीच में ही कमेंटेटर्स ने होने वाले मैच की चर्चा शुरू कर दी और दिशा पटानी की परफॉर्मेंस को बीच में ही टेलीकास्ट होने से कट कर दिया गया। फैंस अचनाक से डांस परफॉर्मेंस के बीच कमेंट्री से काफी निराश लगे। एक यूजर ने लिखा कि कोई दिशा पाटनी की पूरी परफॉर्मेंस को डीएम कर देना।

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा दिशा पटानी को वैसे हाइप करना चाहिए जैसे यूएस में सिडनी स्विनी को हाइप किया जाता है। वो उनके डांस की टीवी फीड को कट कर देते हैं क्योंकि डांस परफॉर्मेंस बहुत हॉट होती है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने पूछा कि जियो हॉटस्टार ने दिशा पटानी की हॉट परफॉर्मेंस को बीच में क्यों काटा?

कोलकाता में हुआ आईपीएल 2025 का पहला मैच

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरिमनी शनिवार को कोलकाता में हुई। सेरिमनी को शाहरुख खान ने होस्ट किया। वहीं, उन्होंने क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ लुट पुट गया पर डांस भी किया। आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ। इस मैच में विराट की टीम को 7 विकेट से जीत हासिल हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।