Jaat and Kesari 2: जाट और केसरी-2 में कौन किस पर भारी? रेटिंग के मामले में किसने किसे किया बीट
- Jaat and Kesari Chapter 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर अभी अक्षय कुमार और सनी देओल दोनों की फिल्में एक साथ मौजूद हैं। लेकिन जाट या केसरी-2 में कौन किससे कितना आगे।

Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म 'जाट' तगड़ी कमाई कर रही थी और इसी बीच अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी-2' ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी है। तो चलिए जानते हैं कि कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का क्या हाल है। सनी देओल की एक्शन और थ्रिलर से लबरेज फिल्म 'जाट' थिएटर्स में 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म को IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली है और वहीं 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी-2' को IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली है। रेटिंग के मामले में भले ही अभी 'केसरी-2' आगे है, वहीं कमाई के मामले में अभी केसरी-2 को रफ्तार बढ़ानी होगी।
केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केसरी की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ठीक-ठाक रही है। बैक-टू-बैक कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काय फोर्स' काफी अच्छी रही। फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ओपनिंग डे कलेक्शन 7 करोड़ 75 लाख रुपये रहा है, और दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक फिल्म 6 करोड़ 24 लाख रुपये कमा चुकी है। फिल्म का अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 करोड़ 99 लाख रुपये हो गया है। लेकिन अगर फर्स्ट वीकेंड में फिल्म ने अपनी रफ्तार नहीं बढ़ाई तो लागत निकालना मुश्किल हो सकता है।
जाट की 10वें दिन की कुल कमाई
सनी देओल की फिल्म 'जाट' एक मसाला मूवी है और बावजूद एक ठीक-ठाक शुरुआत के इसने दर्शकों के बीच अच्छी धाक जमाई है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है और यही वजह है कि यह अभी तक थिएटर्स में टिकी हुई है। ओपनिंग डे पर 9 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म का पहले हफ्ते का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61 करोड़ 65 लाख रुपये रहा था। दूसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को इसने 4 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे शनिवार को खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 2 करोड़ 9 लाख रुपये कमा लिए हैं।
कितना है जाट और केसरी-2 का बजट?
रिलीज के बाद सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 67 करोड़ 74 लाख रुपये कमा चुकी है। लेकिन क्या यह प्रॉफिट जोन में कदम रख चुकी है? जहां सनी देओल की फिल्म 'जाट' को बनाने में 100 करोड़ रुपये की लागत आई है, वहीं केसरी चैप्टर 2 को बनाने में करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।