Javed Akhtar Comes Out In Support Of Mohammed Shami For Not Fasting During Ramzan रोजा ना रखने पर पर जावेद अख्तर ने मोहम्मद शमी का किया सपोर्ट, कहा- मूर्खों की परवाह मत करो, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaved Akhtar Comes Out In Support Of Mohammed Shami For Not Fasting During Ramzan

रोजा ना रखने पर पर जावेद अख्तर ने मोहम्मद शमी का किया सपोर्ट, कहा- मूर्खों की परवाह मत करो

जावेद अख्तर किसी भी मुद्दे पर बोलने से झिझकते नहीं हैं। अब उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा ना रखने वाले विवाद पर अपनी बात रखते हुए शमी को सपोर्ट किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
रोजा ना रखने पर पर जावेद अख्तर ने मोहम्मद शमी का किया सपोर्ट, कहा- मूर्खों की परवाह मत करो

मोहम्मद शमी की हाल ही में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से एक फोटो वायरल हुई जिसमें वह पानी पीते दिखे थे। इस फोटो के वायरल होने के बाद रिलीजियस लीडर मौलाना शाहबुद्दीन राजवी काफी खफा हुए और उन्होंने शमी के रोजा ना रखने पर सवाल उठाए। लेकिन शमी को अब जावेद अख्तर का सपोर्ट मिला है।

क्या बोले जावेद

जावेद ने एक्स पर लिखा, 'शमी साहब उन कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में तपती दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई समस्या है। यह उनके मतलब की चीज नहीं है। आप भारतीय टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी में से एक हैं जिनपर पूरे देश को गर्व है। मेरी शुभकामनाएं आपके और आपके परिवार के लिए।'

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रेजिडेंट ने मोहम्मद शमी को क्रिमिनल बताया क्योंकि क्रिकेटर ने रमजान में फास्ट नहीं रखा। उन्होंने यह भी कहा कि शमी का ऐसा करना उनके धार्मिक लॉ के खिलाफ है।

रोहित के खिलाफ बोलने वाले की लगाई थी क्लास

बता दें कि इससे पहले जावेद ने जब विराट कोहली की तारीफ की थी तब एक यूजर ने रोहित शर्मा को मोटा कहा था जिसपर जावेद ने उनकी क्लास लगाई थी। दरअसल, जावेद ने लिखा था कि एक बार विराट ने साबित कर दिया है कि वह आज के भारतीय क्रिकेट भवन का सबसे मजबूत स्तंभ हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा कि अगर विराट सबसे मजबूत स्तंभ हैं तो रोहित शर्मा क्या हैं? सबसे भारी स्तंभ? शर्म आनी चाहिए जावेद साहब, भारतीय कप्तान को मोटा कहने के लिए।

ये भी पढ़ें:पूर्वजों ने कब लड़ी थी स्वतंत्रता की लड़ाई? जावेद अख्तर बोले- मेरे परदादा…

जावेद ने इस पर कहा था, 'शटअप कॉकरोच। मैं रोहित शर्मा की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं और सभी भारतीय क्रिकेटर्स की। तुम कितने नीच और झूठे हो इससे साबित होता है क्योंकि मैंने तो रोहित शर्मा को लेकर कुछ कहा ही नहीं। कभी सोचो तुम इतने धटिया और गंदे आदमी क्यों हो।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।