स्वतंत्रता की लड़ाई में पूर्वज कब गए कालापानी? जावेद अख्तर ने दिया जवाब- मेरे परदादा फजल हक...
- जावेद अख्तर ने विराट कोहली की तारीफ में एक ट्वीट किया इस पर उन्हें कई सारे लोगों ने ट्रोल करने की कोशिश की है। हमेशा की तरह जावेद ने कई लोगों को अपने अंदाज में जवाब दिए हैं।

जावेद अख्तर क्रिकेट के बड़े शौकीन हैं। वह मैच के साथ ट्विटर पर अपनी भावनाएं लिखते रहते हैं। इस दौरान कई बार ट्रोल्स से उनकी नोकझोंक भी हो जाती है। उन्होंने विराट कोहली की तारीफ में एक ट्वीट किया। इस पर कई लोग उनसे भिड़ते दिखे। एक ने जावेद से उनके पूर्वजों के बारे में पूछा तो एक ने उनकी बात को गलत तरह से पेश करने की कोशिश की। जावेद अख्तर ने दोनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
जावेद ने की विराट की तारीफ
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया था, 'विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय क्रिकेट की इमारत के सबसे मजबूत पिलर हैं। हैट्स ऑफ' इस पर कमेंट है, अगर विराट सबसे मजबूत स्तंभ हैं तो रोहित शर्मा क्या हैं? सबसे भारी पिलर? जावेद साब फैट शेमिंग करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए।
ट्रोल को दिया जवाब
इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया है, चुप रहो कॉक्रोच कहीं के। मेरे मन में रोहित शर्मा और टेस्ट इतिहास के सभी महान भारतीय खिलाड़ियों के लिए सम्मान है। तुम कितने नीच तरह के झूठे हो कि यह दावा कर रहे हो कि मैंने रोहित जैसे महान खिलाड़ी के सम्मान के खिलाफ कुछ कहा। कभी सोचो तुम इतने घटिया और गंदे आदमी क्यों हो।
बताया बैकग्राउंड
जावेद के ट्वीट पर एक और कमेंट है, 'आपके पूर्वज स्वतंत्रता की लड़ाई में काला पानी कब गए? आप कई बार दावा कर चुके हैं तो पूछना जरूरी हो गया है। हमारा भी ज्ञान बढ़ाएं।'इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया है, 'मेरा बैकग्रांड गूगल कर लो, मेरे परदादा फजले हक खैराबादी के बारे में पढ़ लो। फिर मेरे मामा, मेरी मां के सगे भाई अंसार हरवानी के बारे में गूगल कर लो। मैं और भी नाम दे सकता हूं लेकिन तुम्हारे कमजोर दिमाग को ओवरलोड नहीं देना चाहता।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।