जया बच्चन ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया पॉपुलर राजनेता, आगे कहा-आपको देखने चार आदमी भी नहीं आएंगे
- बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने हाल में एक चैनल के साथ बातचीत में बताया कि राजनेता, एक्टर्स के जितने पॉपुलर नहीं होते। आगे एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पॉपुलर राजनेता बताया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन फिल्मों के साथ राजनीति में भी एक्टिव हैं। अक्सर देश के कई बड़े मुद्दों को वो संसद भवन में उठाती देखी गई हैं। कई इंटरव्यू में भी उन्होंने अपने विचारों को खुलकर सामने रखा है। अब एक्ट्रेस ने राजनीतिक पार्टियों को एक फिल्म स्टार से होने वाले फायदे के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि एक छोटा एक्टर भी किसी राजनेता से ज्यादा पॉपुलर होता है और जनता एक्टर को फॉलो करती है।
जया बच्चन ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, "एक्टर्स भी आकांक्षाओं वाले इंसान होते हैं और शायद एक एक्टर के तौर पर सफलता हासिल करने के बाद आप लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं। जब आप किसी फिल्म एक्टर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा कहने के लिए मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन आपको देखने चार आदमी भी नहीं आएंगे जब तक कि आप एक जाने-माने व्यक्ति न हों। लेकिन अगर कोई फिल्म एक्टर, चाहे वह छोटा ही क्यों न हो, आकर खड़ा होगा तो लोग उसे देखने आएंगे। वो आपको वोट दें या नहीं, यह उन पर निर्भर करता है, लेकिन वो आपको देखने जरूर आएंगे। राजनीति में लोग चाहते हैं कि भीड़ आए और उन्हें सुने, लेकिन पहले आपको उन्हें देखने जाना होगा और उसके बाद ही वे आपको सुन सकते हैं।"
आगे जब एंकर ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या राजनेता पॉपुलर नहीं होते? इसके जवाब में जया बच्चन ने कहा, “हां, जब तक कि आप श्री नरेंद्र मोदी न हों, एक्टर, राजनेताओं से ज्यादा पॉपुलर होते हैं।”
बता दें, जया बच्चन साल 2004 से राजनीति में एक्टिव हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी फिल्मों पर भी काम करती हैं। आखिरी बार उन्हें करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।