kader khan son sarfaraz khan never get a good role in his 20 yrs acting career कादर खान के बेटे सरफराज को 20 साल के करियर में नहीं मिला अच्छा रोल, सलमान का दोस्त बनकर बनाई पहचान, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkader khan son sarfaraz khan never get a good role in his 20 yrs acting career

कादर खान के बेटे सरफराज को 20 साल के करियर में नहीं मिला अच्छा रोल, सलमान का दोस्त बनकर बनाई पहचान

  • कादर खान नहीं चाहते थे कि उनका बेटा एक्टर बने। लेकिन पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर सरफराज खान ने बॉलीवुड में कदम तो रख लिया लेकिन सालों तक उन्हें एक भी अच्छा रोल नहीं मिला। उन्हें सलमान खान,सोहेल खान के सह फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाते देखा गया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
कादर खान के बेटे सरफराज को 20 साल के करियर में नहीं मिला अच्छा रोल, सलमान का दोस्त बनकर बनाई पहचान

बॉलीवुड एक्टर कादर खान ने फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई। राजेश खन्ना की फिल्म दाग से डेब्यू करने वाले एक्टर ने एक्टिंग के साथ स्क्रीनप्ले और डायलॉग राइटिंग से भी डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स को इम्प्रेस किया। कादर खान की तरह उनके तीन बेटों में से दो ने फिल्मों का रास्ता चुना और एक्टिंग को अपना करियर बनाने का सोचा। लेकिन जो नाम, शोहरत पिता को मिली, वो बेटे नहीं कमा पाए। कादर खान के बेटे सरफराज और शाहनवाज खान ने कनाडा में बसने से पहले एक्टिंग में कदम रखा था। सलमान खान के साथ सरफराज ने कुछेक फिल्मों में काम किया।

कादर खान के बेटे सरफराज ने 1993 में आई फिल्म शतरंग से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद क्या यही प्यार है, सोहेल खान के साथ 'मैंने दिल तुझको दिया' जैसी फिल्मों में उन्हें छोटे किरदार निभाते हुए देखा गया था। सरफराज ने पिता की बात न मानते हुए बॉलीवुड में कदम तो रख लिया था, लेकिन उन्हें न तो अच्छे किरदार मिल रहे थे और न ही फिल्में। लेकिन साल 2003 में आई सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' ने ऑडियंस के मन में अपने लिए थोड़ा प्यार जरुर देख लिया। फिल्म में सरफराज, सलमान के किरदार राधे के दोस्त असलम बने थे। सबसे करीबी दोस्त जो तकलीफ में आंसू बहाते देखा जा सकता है। इस फिल्म ने सरफराज को पहचान दी। लेकिन ये भी ज्यादा समय तक नहीं चला।

kader khan son

तेरे नाम के बाद एक्टर को बाज़ार, वादा, सलमान खान के साथ वांटेड, जैसी फिल्मों में देखा गया। सरफराज को आखिरी बार साल 2013 में आई फिल्म रमैया वस्तावैया में एक्टिंग करते देखा गया था। अब ऐसी खबरें हैं कि वो कनाडा में शिफ्ट हो चुके हैं और वहां एक्टिंग सिखाने का काम करते हैं।

बता दें, सरफराज अपने एक्टर पिता कादर खान के बेहद करीब थे। साल 2018 में जब एक्टर का निधन हुआ तो उन्होंने गोविंदा समेत कई कलाकारों पर पिता का हाल-चाल नहीं लेने का आरोप लगाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।